बेनेट यूनिवर्सिटी की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए योग्यता-आधारित और खेल छात्रवृत्ति

बेनेट यूनिवर्सिटी पेशेवर डिग्री हासिल करने और पेशेवर परिधान (robe) के तहत जिज्ञासु व्यक्तियों को आकार देने वाला ज्ञानार्जन का एक स्थान है।

scholarship

द टाइम्स ग्रुप की एक पहल के रूप स्थापित बेनेट यूनिवर्सिटी पिछले सात वर्षों में छात्रों की एक पसंदीदा जगह बन गई है। इंडस्ट्री, मीडिया और मार्केट के साथ इसका लगातार संपर्क इसे छात्रों के लिए और भी अधिक आकर्षक विश्वविद्यालय बनाता है। बेनेट यूनिवर्सिटी की उच्च गुणवत्ता वाली फैकल्टी, पठन-पाठन की सुदृढ़ व्यवस्था, इंडस्ट्री का पुख्ता अनुभव और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का ही नतीजा है कि आज देश के बहुत से छात्र यहां दाखिला चाहते हैं।

संबंधित खबरें

उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान के रूप में बेनेट यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को अपने अंतर्विषयी (इंटरडिस्पिल्नरी) रास्ता तैयार करने के लिए सर्वोत्तम संभावनाएं प्रदान कर रही है। इसके तहत छात्र इलेक्टिव्स (ऐच्छिक), ओपन इलेक्टिव, माइनर्स (गौण विषयों) और ऑडिट पाठ्यक्रम के विकल्पों के साथ अपनी डिग्री को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। साथ ही ग्रीष्मकालीन सत्र, इंटर्नशिप, अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन स्कूल और ऑनर्स के विकल्प भी छात्रों को मिलते हैं।

संबंधित खबरें

बेनेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश पूरी तरह से योग्यता यानी मेरिट पर आधारित है। यह यूनिवर्सिटी असाधारण प्रतिभा वाले योग्य छात्रों को उदारतापूर्वक छात्रवृत्ति प्रदान करती है ताकि उन्हें एक स्थायी और समृद्ध शैक्षणिक कैरियर हासिल करने में मदद मिल सके। बेनेट यूनिवर्सिटी अपने सभी छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है- योग्यता आधारित छात्रवृत्ति कार्यक्रम इसी प्रतिबद्धता का एक अनिवार्य घटक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed