Board Exam 2024: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों को बस से मुफ्त सफर का ऐलान

Board Exam 2024: तेलंगाना और आंध प्रदेश में आज सोमवार से 10वीं की परीक्षा हो रही है। इनमें करीब 12 लाख विधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम ने छात्रों को बस से मुफ्त सफर करने की भी सहूलियत दी है, जिससे वो अपने परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें।

Telanaga and Andhra Pradesh 10th 12th Board Exam

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं

तस्वीर साभार : IANS

Telanaga and Andhra Pradesh 10th 12th Board Exam: तेलंगाना और आंध प्रदेश में आज सोमवार से 10वीं की परीक्षा हो रही है। इनमें करीब 12 लाख विधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम ने छात्रों को बस से मुफ्त सफर करने की भी सहूलियत दी है, जिससे वो अपने परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें। अधिकारियों ने राज्य में परीक्षा के दौरान पेपर लीक, कदाचार और कई अन्य तरह की अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं।

Bihar Board 12th Result Date 2024: Check Here

तेलंगाना में एसएससी परीक्षाएं 2,267 केंद्रों पर हो रही हैं। पहले दिन, प्रथम भाषा का पेपर सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ। अधिकारियों ने वैध कारणों से केंद्रों पर देर से आने वाले छात्रों को पांच मिनट का समय दिया।

5,08,385 छात्रों ने कराया पंजीकरण

5,08,385 छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। यह परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेगी।

परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की व्यवस्था

परीक्षा के सुचारू व सफल संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। परीक्षा निदेशक ए.कृष्णा राव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। लगभग 2,676 मुख्य अधीक्षक; 2,676 विभागीय अधिकारी; और 30,000 पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है।

144 दस्ते का गठन

अधिकारियों ने 144 दस्तों का गठन किया है। जिनका काम मुख्य रूप से परीक्षा के दौरान होने वाले कदाचारों पर अंकुश लगाना है। आंध्र प्रदेश में, 10वीं कक्षा के 6,23,092 नियमित छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,17,939 लड़कों और 3,05,153 लड़कियों ने आवेदन किया था।

एपी स्कूल शिक्षा आयुक्त एस. सुरेश कुमार ने कहा कि 1,02,528 छात्र जो पहले असफल हुए थे, वे भी एक बार फिर परीक्षा दे रहे हैं।

प्रतिदिन परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जो कि दोपहर 12: 45 बजे तक चलेगी। 30 मार्च को परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। अधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में 3,473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 3,473 मुख्य अधीक्षक, 3,473 विभागीय अधिकारी, 35,119 पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारी तैनात किए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited