Board Exam 2024: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों को बस से मुफ्त सफर का ऐलान

Board Exam 2024: तेलंगाना और आंध प्रदेश में आज सोमवार से 10वीं की परीक्षा हो रही है। इनमें करीब 12 लाख विधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम ने छात्रों को बस से मुफ्त सफर करने की भी सहूलियत दी है, जिससे वो अपने परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं

Telanaga and Andhra Pradesh 10th 12th Board Exam: तेलंगाना और आंध प्रदेश में आज सोमवार से 10वीं की परीक्षा हो रही है। इनमें करीब 12 लाख विधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम ने छात्रों को बस से मुफ्त सफर करने की भी सहूलियत दी है, जिससे वो अपने परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें। अधिकारियों ने राज्य में परीक्षा के दौरान पेपर लीक, कदाचार और कई अन्य तरह की अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं।

तेलंगाना में एसएससी परीक्षाएं 2,267 केंद्रों पर हो रही हैं। पहले दिन, प्रथम भाषा का पेपर सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ। अधिकारियों ने वैध कारणों से केंद्रों पर देर से आने वाले छात्रों को पांच मिनट का समय दिया।

5,08,385 छात्रों ने कराया पंजीकरण

End Of Feed