Unrecognised Noida Schools: नोएडा में 14 स्कूलों पर लगेगा ताला, शिक्षा विभाग ने जारी किया बंद करने का आदेश, ये रही पूरी लिस्ट
Unrecognised Noida Schools: गौतमबुद्धनगर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चला रहा है। इसी के तहत शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता चल रहे 14 स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है। जानें इन 14 स्कूलों में आपके बच्चे का स्कूल तो नहीं।
Unrecognised Noida Schools
14 Unrecognised Schools in Noida Ordered To Shut Classes: गौतमबुद्धनगर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग अभियान चला रहा है। इसी के तहत शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता चल रहे 14 स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में संचालित हो रहे 14 बिना मान्यता स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस भेजा है। एक हफ्ते के भीतर जारी किये हुए नोटिस का जवाब नही देने पर स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। जानें इन 14 स्कूलों में आपके बच्चे का स्कूल तो नहीं।
जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर जिले में गैर पंजीकृत स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते 14 विद्यालयों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। ये सभी विद्यालय किसी भी बोर्ड से रजिस्टर्ड नहीं है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालन होने के कारण कई बार ऐसा होता है कि बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है। वे अपनी बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाते हैं। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाता है। इनमें कई स्कूल ऐसे मिले हैं, जिनके पास 8 वीं तक की मान्यता है, लेकिन वो 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को पढ़ा रहे हैं।
क्या बोले अधिकारी
गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह का कहना है कि शिक्षा विभाग ने जनपद के 14 विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। अगर कोई स्कूल अपने दस्तावेज दिखा नहीं पाता है तो उसे बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इन स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे हैं।
Noida School Closed Notice
इन स्कूलों पर हुई कार्रवाई
नोएडा छिजारसी स्थित सरस्वती वंदना एकेडमी छिजारसी, नागर पब्लिक स्कूल शाहदरा एक्सप्रेसवे, छपरौला गोविन्द पब्लिक स्कूल, जलपुरा स्थित जेएमडी विद्यापीठ इंटरनैशनल, स्टार पब्लिक स्कूल जलपुरा, यश इंटरनैशनल स्कूल पुश्ता, एएन पब्लिक स्कूल जलपुरा, रेड रोज पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 हरौला, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-51, एमजी मॉडर्न स्कूल हरौला, जैमिनी पब्लिक स्कूल हरौला, आरटीएमएस पब्लिक स्कूल हरौला, न्यू साइन स्कूल, एनसी पब्लिक स्कूल हरौला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited