JEE Main 2024: 17 वर्षीय भव्य तिवारी ने यूपी से किया टॉप, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 100 परसेंटाइल, साझा किया सफलता का मंत्र

Bhavya Tiwari has Topped the Joint Entrance Examination (Main)-2024 from UP: 17 वर्षीय भव्य तिवारी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2024 में उत्तर प्रदेश से टॉप किया है। इस परीक्षा में नोएडा के भव्य ने 99.9966033 अंक हासिल किए। रिजल्ट के बाद उन्होंने अपना अनुभव मीडिया से शेयर किया आइये जानें

Jee Mains 2024- 17 वर्षीय भव्य तिवारी ने यूपी से किया टॉप

Bhavya Tiwari has Topped the Joint Entrance Examination (Main)-2024 from UP: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आखिरकार 13 फरवरी 2024 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। इससे एक दिन पहले फाइनल आंसर की जारी की गई थी। इन रिजल्ट्स में उत्तर प्रदेश, नोएडा के भव्य तिवारी ने राज्य से टॉप किया, उन्होंने 99.9966033 अंक हासिल किए। जेईई मेंस 2024 टॉपर भव्य तिवारी का उम्र मात्र 17 साल है। रिजल्ट के बाद उन्होंने अपना अनुभव मीडिया से शेयर किया आइये जानें।

Jee Mains 2024 Topper Bhavya Tiwari ने कहा वे बिना किसी उम्मीद के परीक्षा में बैठे थे। हालांकि, 100 परसेंटाइल स्कोर से मामूली अंतर से चूकने के कारण उन्हें थोड़ी निराशा हुई। भव्य ने पूरी ईमानदारी से अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं स्टेट टॉपर बनकर खुश हूं, हालांकि पूरे 100 परसेंटाइल से चूकने के कारण थोड़ा निराश भी हूं।"

Also Read: Jee Mains 2024 Result Direct Link

End Of Feed