होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Aaj ka Itihas: 21 फरवरी का इतिहास...जब लाहौर पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी

Aaj ka Itihas 21 February (आज का इतिहास 21 फरवरी): भारत-पाकिस्‍तान रिश्‍तों के इतिहास में 21 फरवरी का अहम स्‍थान है। 1999 में इसी तारीख को तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे ‘लाहौर घोषणा’ कहते हैं।

Aaj Ka Itihas 21 FebruaryAaj Ka Itihas 21 FebruaryAaj Ka Itihas 21 February

आज का इतिहास 21 फरवरी

Aaj ka Itihas 21 February (21 फरवरी का इतिहास): भारत-पाकिस्‍तान रिश्‍तों के इतिहास में 21 फरवरी का अहम स्‍थान है। 1999 में इसी तारीख को तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे ‘लाहौर घोषणा’ कहते हैं। (Aaj ka Itihas kya hai) लाहौर में जबरदस्त स्वागत के बीच वाजपेयी ने कहा था, ‘‘मैं अपने साथी भारतीयों की सद्भावना और आशा लेकर आया हूं जो पाकिस्तान के साथ स्थायी शांति और सौहार्द चाहते हैं... मुझे पता है कि यह दक्षिण एशिया के इतिहास में एक निर्णायक क्षण है और मुझे उम्मीद है कि हम चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे।’’ दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के बाद लाहौर समझौते पर दस्तखत हुए।

21 February ka Itihas

बात 21 फरवरी से जुड़े एक और ऐतिहासिक क्षण की करें तो हमारे देश में धर्म और आस्थाओं का एक खास स्थान है। कुंभ का आयोजन भी आस्था का ऐसा ही विशालतम रूप है। हर 12 वर्ष बाद आने वाला महाकुंभ विश्व के सबसे बड़े मानव समागम के रूप में इतिहास की किताबों में दर्ज है। भारत के कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने दुनिया की सबसे बड़ी शांतिपूर्ण मानव सभा के रूप में मान्यता दी है। 2001 में इस सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन किया गया था और 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन इस कुंभ का समापन हुआ।

Aaj Ka Itihas 21 February

देश-दुनिया के इतिहास में 21 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

End Of Feed