कौन है भारतीय नौसेना में जाने वाली सबसे कम उम्र की 23 वर्षीय महिला, जाने कैसे रचा इतिहास
Who is Naina Banasiya Got Selected in Indian Navy: मध्य प्रदेश की एक 23 वर्षीय महिला का सेलेक्शन भारतीय नौसेना में हो गया है। यह अब तक की सबसे कम उम्र की महिला हैं, जिनका चयन इंडियन नेवी में हुआ है।
Naina Banasiya
Who is Naina Banasiya Got Selected in Indian Navy Through Agniveer: कौन कहता है आसमा में छेद नहीं होता, एक पत्थर तबियत से उछालो यारों। बात हो रही है महज एक 23 साल की लड़की की जिसका सेलेक्शन इंडियन नेवी में हो गया है। यह कोई छोटी मोटी उपलब्धि नहीं है, कहां एक समय में भारतीय नौसेना में महिलाओं की एंट्री भी हीं थी और अब महिला वर्ग का जज्बा देखने लायक है। यह लड़की मध्य प्रदेश की रहने वाली है और इसने अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।
नाम है नैना बनासिया - Who is Naina Banasiya
शंभू बनासिया की बेटी नैना बनासिया यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, भारतीय नौसेना में सेलेक्शन से पहले उनकी ट्रेनिंग हुई। इस सोमवार जब वह ट्रेनिंग पूरी करके आगर मालवा, मध्य प्रदेश पहुंची तो वह आश्चर्यचकित रह गई क्योंकि बस स्टैंड पर उसके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और समुदाय और शहर के लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया।
नागरिकों ने उनके प्रति अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया और उनके सम्मान में बैंड-बाजे के साथ एक जुलूस निकाला और उन पर फूल बरसाए।
ठेला लगाते हैं नैना बनासिया के पिता - Naina Banasiya Biography
नैना बनासिया के पिता अपनी आजीविका कमाने के लिए एक ठेले पर नाश्ते का छोटा सा व्यवसाय चलाते हैं। उन्होंने परिवार का समर्थन करने और अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम किया। यह पहली बार है जब इस शहर से किसी महिला का चयन भारतीय नौसेना में हुआ है। चूंकि नैना बनासिया एक साधारण परिवार से है, यह बताता है कि नैना को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी होगी और उसके परिवार ने उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए बहुत सारे बलिदान दिए होंगे।
नैना बनासिया बनी अग्निवीर - Naina Banasiya Agniveer
नैना को भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में नामांकित किया गया है और उनकी पहली ट्रेनिंग ओडिशा में हो चुकी है। उनकी मां के अनुसार, सभी माता-पिता को अपने बच्चों को उनकी रुचि और जुनून के अनुसार पालन-पोषण करने और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करने का प्रयास करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited