UP Primary School Closed: 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद होने की बात पर सरकार की आई प्रतिक्रिया, बताया भ्रामक

27000 Primary Schools of UP will not be closed: यूपी में 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद होने या दूसरे स्कूल से विलय की बात पर आखिरकार सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। बेसिक शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद होने की बात निराधार है, पढ़ें पूरी खबर

यूपी में 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद या नहीं? (image meta ai)

UP Primary School Closed NEws in Hindi: अगर आप भी उत्तर प्रदेश से हैं तो ये खबर आपके काम की है। यूपी राज्य में 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद होने की बात को पूरी तरह से निराधार बताया गया है। हाल ही में ये खबर काफी चर्चा में थी, जिसमें था कि 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद या दूसरे विद्यालयों के साथ विलय किया जा सकता है। ये खबर ऐसे प्राथमिक विद्यालयों को लेकर थी, जिसमें बच्चों की संख्या बहुत कम थी। पढ़ें पूरी खबर।

27000 School Band?

अब इस पर सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया आ गई है, सरकार ने इस खबर का खंडन किया है। बेसिक शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि 'मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं जिनमें प्रदेश के 27000 हजार विद्यालयों को बंद करने की बात कही जा रही है। यह बातें निराधार और भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई प्रक्रिया गतिमान नहीं है।'

End Of Feed