जयपुर में कोचिंंग सेंटर्स पर चला भजनलाल सरकार का चाबुक, सुरक्षा नियमों में लापरवाही पर 38 सेंटर सील, 31 को नोटिस जारी

38 Coaching centers sealed in Jaipur for negligence in security rules: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर में सुरक्षा नियमों में लापरवाही पर 38 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है जबकि 31 को नोटिस जारी किया गया है। जयपुर पुलिस ने सभी कोचिंग संस्थानों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Bhajan Lal Sharma, CM, Rajasthan

Actions on Coaching Centers in Jaipur: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत का मामला गरमाया हुआ है। हाल ही मेंओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से डूबकर तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। लापरवाही के चलते हुए इस घटना के बाद दिल्ली सहित अन्य जगहों पर कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई शुरू हो गई है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जयपुर में सुरक्षा नियमों में लापरवाही पर 38 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है जबकि 31 को नोटिस जारी किया गया है। जयपुर पुलिस ने सभी कोचिंग संस्थानों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्रवाई के संबंध में जयपुर पुलिस ने X हैंडल के माध्यम से बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा मानकों की पुलिस द्वारा सघन जाँच की गई। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने सभी कोचिंग संस्थानों को सख़्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक थाना अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि कोचिंग संस्थानों द्वारा भवन की सुरक्षा, अग्निशमन सुरक्षा, और आपातकालीन निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।

नोएडा में चार कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई

राव आईएएस स्टडी सेंटर हादसे के बाद गौमतबुद्ध नगर जिला प्रशासन भी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों को लेकर सजग हो गया है। नोएडा में जांच में कमी मिलने पर चार कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा में बिना पंजीकरण चल रही करियर लांच कोचिंग सेक्टर-62 को सील कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर-62 स्थित आकाश व फिटजी कोचिंग के बेसमेंट को सील किया गया है। साथ ही अनएकेडमी कोचिंग को 24 घंटे में कागज दिखान को कहा है।

End Of Feed