Jobs in UP: लखनऊ में 54 कंपनियां 6 हजार से ज्यादा युवाओं को देंगी रोजगार, 11 दिसंबर को रोजगार दिवस का आयोजन

Jobs in Uttar Pradesh: 11 दिसंबर को राजकीय आईटीआई लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें 54 कंपनियों में 6352 पदों पर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Jobs in Uttar Pradesh

Jobs in Uttar Pradesh: योगी सरकार मिशन रोजगार के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। इसी क्रम में 11 दिसंबर को राजकीय आईटीआई में रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को 54 कंपनियों में 6352 पदों पर रोजगार के अवसर प्रप्त होंगे।

संबंधित खबरें

अलग अलग योग्यता की आवश्यकता

संबंधित खबरें

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 11 दिसम्बर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 54 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एम. ए. खां ने बताया कि कंपनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है। इसके लिए आयुसीमा 18 से 45 वर्ष तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं बी-टेक वाले ही प्रतिभाग कर सकते है। वेतन 10,000 से 40,000 रुपए प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कंपनियों द्वारा प्रदान की जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed