9/11 Attack Date, Year: आज से ठीक 22 साल पहले दहल उठा था दुनिया का सबसे ताकतवर देश, देखें 9/11 की डेट - ईयर

9/11 Attack Date, Year: 11 सितंबर 2011 की तारीख से आप सभी वाकिफ होंगे। यही वह दिन है जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में करीब 2996 लोग मारे गए थे। यहां आप 9/11 अटैक डेट, 9/11 अटैक ईयर से लेकर इस हमले के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

911 Attack Date, Year

9/11 Attack Date, Year: जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर हुआ था आतंकी हमला

9/11 Attack Date, Year: 11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिका के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। यही वह सियाह तारीख है, जब आतंकवादियों ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की बुनियाद हिलाकर रख दी थी। ट्रेड सेंटर तास के पत्तों की तरह भरभरा कर ढ़ेर हो (9/11 Attack) गया था। अमेरिका का गुरूर कहा जाने वाला व्हाइट हाउस खतरे (9/11 Attack Date) में था। इस दिन अमेरिका को पहली बार पता चला था कि आतंकवाद का खात्मा किए बगैर वह अपने घर में भी सुरक्षित (9/11 Attack In Hindi) नहीं है। इस आतंकवादी हमले में ना जाने कितने परिवार व जिंदगियां तबाह (9/11 Attack Date) हो गई।

इसे दुनिया का सबसे खौफनाक मंजर कहा (9/11 Attack Year) जाता है। इस हमले से ना केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया दहल (9/11 Attack Video) गई थी। आज भी जब इसका जिक्र होता है तो, लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं और दिल कांप उठता है। यहां आप 9/11 हमले की तारीख, ईयर से लेकर संपूर्ण जानकारी विस्तार से जान सकते हैं।

9/11 Attack Date: 11 सितंबर को क्या क्या हुआ11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिकी इतिहास का सबसे काले दिन के रूप में जाना जाता है। इस दिन की सुबह अल कायदा के आतंकवादियों ने चार अमेरिकी विमानों को हाईजैक कर लिया था। इनका मकसद विमान को अमेरिका के ऐतिहासिक स्थलों को धराशायी करना था। सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर अमेरिका का पहला विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया और 09 बजकर 3 मिनट पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दक्षिणी टावर से टकराया था। विमान के टकराते ही इमारतें तास के पत्तों की तरह जमीन पर ढ़ेर हो गई थी।

सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर अमेरिका की सभी उड़ाने तात्कालिक रूप से रोक दी गई थी। सुबह 09:45 पर अमेरिकी सैनिकों ने व्हाइट हाउस को तात्कालिक रूप से खाली करवा दिया था। इसके कुछ ही देर बाद 10 बजकर 3 मिनट पर विमान अमेरिकी रक्षा विभाग के पेंटागन से टकराया। इस भयानक मंजर से पूरी दुनिया कांप उठी थी। इस घटना में करीब 3 हजार लोगोंने अपनी जान गंवा दी थी। इस आतंकी हमले के पीछे अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हांथ था। आतंकी हमले की रात को करीब 08:30 मिनट पर राष्ट्रपति जॉर्जपुश ने जनता को संबोधित किया और 11 सितंबर की तारीख को अमेरिकी इतिहास का काला दिन कहा था।

2996 लोगों ने गंवाई थी जान9/11 के इस हमले में 2 हजार 996 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, इसमें 400 पुलिस विभाग के लोग भी शामिल थे। इसमें ना केवल अमेरिकी नागरिक थे बल्कि 57 अलग अलग देशों के नागरिक भी थे। हालांकि इसमें केवल 296 शवों की पहचान हो पाई थी। ये तारीख औज भी अमेरिकी इतिहास में काले अक्षरों के रूप में दर्ज है।

9/11 America Attack In Hindi: अमेरिका ने दिया था मुंहतोड़ जवाबइस हमले के बाद अमेरिका ने अलकायदो को जड़ से साफ करने के मुहम चलाई और हमले के 10 साल बाद 2 मई 2011 में ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया। वहीं बीते साल अमेरिका ने 2022 में अलकायदा चीफ और खूंखार आतंकवादी अयमान अल जवाहिरी को मौत के घाट उतार दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited