9/11 Attack Date, Year: आज से ठीक 22 साल पहले दहल उठा था दुनिया का सबसे ताकतवर देश, देखें 9/11 की डेट - ईयर
9/11 Attack Date, Year: 11 सितंबर 2011 की तारीख से आप सभी वाकिफ होंगे। यही वह दिन है जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में करीब 2996 लोग मारे गए थे। यहां आप 9/11 अटैक डेट, 9/11 अटैक ईयर से लेकर इस हमले के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।



9/11 Attack Date, Year: जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर हुआ था आतंकी हमला
9/11 Attack Date, Year: 11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिका के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। यही वह सियाह तारीख है, जब आतंकवादियों ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की बुनियाद हिलाकर रख दी थी। ट्रेड सेंटर तास के पत्तों की तरह भरभरा कर ढ़ेर हो (9/11 Attack) गया था। अमेरिका का गुरूर कहा जाने वाला व्हाइट हाउस खतरे (9/11 Attack Date) में था। इस दिन अमेरिका को पहली बार पता चला था कि आतंकवाद का खात्मा किए बगैर वह अपने घर में भी सुरक्षित (9/11 Attack In Hindi) नहीं है। इस आतंकवादी हमले में ना जाने कितने परिवार व जिंदगियां तबाह (9/11 Attack Date) हो गई।
इसे दुनिया का सबसे खौफनाक मंजर कहा (9/11 Attack Year) जाता है। इस हमले से ना केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया दहल (9/11 Attack Video) गई थी। आज भी जब इसका जिक्र होता है तो, लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं और दिल कांप उठता है। यहां आप 9/11 हमले की तारीख, ईयर से लेकर संपूर्ण जानकारी विस्तार से जान सकते हैं।
9/11 Attack Date: 11 सितंबर को क्या क्या हुआ11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिकी इतिहास का सबसे काले दिन के रूप में जाना जाता है। इस दिन की सुबह अल कायदा के आतंकवादियों ने चार अमेरिकी विमानों को हाईजैक कर लिया था। इनका मकसद विमान को अमेरिका के ऐतिहासिक स्थलों को धराशायी करना था। सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर अमेरिका का पहला विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया और 09 बजकर 3 मिनट पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दक्षिणी टावर से टकराया था। विमान के टकराते ही इमारतें तास के पत्तों की तरह जमीन पर ढ़ेर हो गई थी।
सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर अमेरिका की सभी उड़ाने तात्कालिक रूप से रोक दी गई थी। सुबह 09:45 पर अमेरिकी सैनिकों ने व्हाइट हाउस को तात्कालिक रूप से खाली करवा दिया था। इसके कुछ ही देर बाद 10 बजकर 3 मिनट पर विमान अमेरिकी रक्षा विभाग के पेंटागन से टकराया। इस भयानक मंजर से पूरी दुनिया कांप उठी थी। इस घटना में करीब 3 हजार लोगोंने अपनी जान गंवा दी थी। इस आतंकी हमले के पीछे अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हांथ था। आतंकी हमले की रात को करीब 08:30 मिनट पर राष्ट्रपति जॉर्जपुश ने जनता को संबोधित किया और 11 सितंबर की तारीख को अमेरिकी इतिहास का काला दिन कहा था।
2996 लोगों ने गंवाई थी जान9/11 के इस हमले में 2 हजार 996 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, इसमें 400 पुलिस विभाग के लोग भी शामिल थे। इसमें ना केवल अमेरिकी नागरिक थे बल्कि 57 अलग अलग देशों के नागरिक भी थे। हालांकि इसमें केवल 296 शवों की पहचान हो पाई थी। ये तारीख औज भी अमेरिकी इतिहास में काले अक्षरों के रूप में दर्ज है।
9/11 America Attack In Hindi: अमेरिका ने दिया था मुंहतोड़ जवाबइस हमले के बाद अमेरिका ने अलकायदो को जड़ से साफ करने के मुहम चलाई और हमले के 10 साल बाद 2 मई 2011 में ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया। वहीं बीते साल अमेरिका ने 2022 में अलकायदा चीफ और खूंखार आतंकवादी अयमान अल जवाहिरी को मौत के घाट उतार दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
RRB ALP Exam 2025: घोषित हुई आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SSC GD Answer Key 2025: जारी हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
MPTET Result 2025: घोषित हुए मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम, esb.mp.gov.in से ऐसे करें चेक
Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा की आंसर के खिलाफ आपत्ति करने का आखिरी मौका, जानें क्या है तरीका
UP BEd 2025: यूपी बीएड एडमिशन के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
Gwalior: अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर पर जोरदार धमाका, दो लोग बुरी तरह से झुलसे, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस जांच में जुटी
सोना तस्करी करते पकड़ी गई अभिनेत्री रान्या राव, जब्त हुआ 14.8 KG गोल्ड
Champions Trophy 2025 Semi Final, NZ vs SA Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम
Gold-Silver Price Today 5 March 2025: 86500 रु के करीब पहुंचा सोना, चांदी 95000 रु के पार, जानें अपने शहर के रेट
RRB ALP Exam 2025: घोषित हुई आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited