होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

9/11 Attack Date, Year: आज से ठीक 22 साल पहले दहल उठा था दुनिया का सबसे ताकतवर देश, देखें 9/11 की डेट - ईयर

9/11 Attack Date, Year: 11 सितंबर 2011 की तारीख से आप सभी वाकिफ होंगे। यही वह दिन है जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में करीब 2996 लोग मारे गए थे। यहां आप 9/11 अटैक डेट, 9/11 अटैक ईयर से लेकर इस हमले के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

911 Attack Date, Year911 Attack Date, Year911 Attack Date, Year

9/11 Attack Date, Year: जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर हुआ था आतंकी हमला

9/11 Attack Date, Year: 11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिका के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। यही वह सियाह तारीख है, जब आतंकवादियों ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की बुनियाद हिलाकर रख दी थी। ट्रेड सेंटर तास के पत्तों की तरह भरभरा कर ढ़ेर हो (9/11 Attack) गया था। अमेरिका का गुरूर कहा जाने वाला व्हाइट हाउस खतरे (9/11 Attack Date) में था। इस दिन अमेरिका को पहली बार पता चला था कि आतंकवाद का खात्मा किए बगैर वह अपने घर में भी सुरक्षित (9/11 Attack In Hindi) नहीं है। इस आतंकवादी हमले में ना जाने कितने परिवार व जिंदगियां तबाह (9/11 Attack Date) हो गई।

इसे दुनिया का सबसे खौफनाक मंजर कहा (9/11 Attack Year) जाता है। इस हमले से ना केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया दहल (9/11 Attack Video) गई थी। आज भी जब इसका जिक्र होता है तो, लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं और दिल कांप उठता है। यहां आप 9/11 हमले की तारीख, ईयर से लेकर संपूर्ण जानकारी विस्तार से जान सकते हैं।

9/11 Attack Date: 11 सितंबर को क्या क्या हुआ11 सितंबर 2001 का दिन अमेरिकी इतिहास का सबसे काले दिन के रूप में जाना जाता है। इस दिन की सुबह अल कायदा के आतंकवादियों ने चार अमेरिकी विमानों को हाईजैक कर लिया था। इनका मकसद विमान को अमेरिका के ऐतिहासिक स्थलों को धराशायी करना था। सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर अमेरिका का पहला विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से टकराया और 09 बजकर 3 मिनट पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दक्षिणी टावर से टकराया था। विमान के टकराते ही इमारतें तास के पत्तों की तरह जमीन पर ढ़ेर हो गई थी।

सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर अमेरिका की सभी उड़ाने तात्कालिक रूप से रोक दी गई थी। सुबह 09:45 पर अमेरिकी सैनिकों ने व्हाइट हाउस को तात्कालिक रूप से खाली करवा दिया था। इसके कुछ ही देर बाद 10 बजकर 3 मिनट पर विमान अमेरिकी रक्षा विभाग के पेंटागन से टकराया। इस भयानक मंजर से पूरी दुनिया कांप उठी थी। इस घटना में करीब 3 हजार लोगोंने अपनी जान गंवा दी थी। इस आतंकी हमले के पीछे अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हांथ था। आतंकी हमले की रात को करीब 08:30 मिनट पर राष्ट्रपति जॉर्जपुश ने जनता को संबोधित किया और 11 सितंबर की तारीख को अमेरिकी इतिहास का काला दिन कहा था।

End Of Feed