UPSC IAS Success Story: गांव के इस लड़के ने कभी बेचे अंडे तो कभी साफ की फर्श, दृढ़ निश्चय के बलबूत बना चौथी कोशिश में आईएएस

IAS Manoj Kumar Rai Success Story: फर्श से अर्श तक, यह कहावत सच साबित की मनोज कुमार राय ने, जिन्होंने कभी फर्श की सफाई की लेकिन तगड़ी मेहनत के बलबूते चौथी कोशिश में आईएएस बनने का सपना पूरा किया।

यूपीएससी आईएएस सफलता की कहानी

IAS Manoj Kumar Rai Success Inspirational Motivational Story in Hindi: फर्श से अर्श तक, यह कहावत तो आपने बहुत सुनी है, आज इस जीवित होते हुए भी देखिए। मिलिए गांव के उस लड़के से जिसने कभी अंडे बेचे, फर्श साफ किया और न जानें स्ट्रगल से भरे कितने दिन देखें लेकिन मजाल है उनके दृढ़ निश्चय को कोई बाधा हिला तक पाई हो। आज बात कर रहे हैं मनोज कुमार राय की, जिन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया।

मनोज कुमार राय आज आईएएस हैं, लेकिन यहां तक आने के लिए इन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियां और असफलताएं को पीछे घकेला जबकि जुनून और दृढ़ता को आगे रखा, और सभी बाधाओं को पार किया।

संघर्ष की कहानी - Manoj Kumar Rai Success Story

End Of Feed