होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Education News: 1.30 करोड़ की लागत से ग्रेटर नोएडा में तैयार हुआ स्मार्ट स्कूल, खासियत ऐसी कि लग जाएगी एडमिशन की लाइन

Education News Today: योगी सरकार ने परिषद स्कूलों को आधुनिक शिक्षा केंद्रों में बदला, 1.30 करोड़ की लागत से ग्रेटर नोएडा में बने स्मार्ट स्कूल का 19 मार्च को उद्घाटन होगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा संदीप सिंह करेंगे।

smart schoolsmart schoolsmart school

1.30 करोड़ की लागत से ग्रेटर नोएडा में तैयार हुआ स्मार्ट स्कूल

Education News Hindi: योगी सरकार ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत परिषद स्कूलों का तेजी से आधुनिकीकरण कर रही है और इन्हें अत्याधुनिक शिक्षा केंद्रों में बदल रही है। इसी पहल के तहत ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ की लागत से निर्मित हाई-टेक स्कूल का उद्घाटन 19 मार्च को किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा संदीप सिंह करेंगे।

यह स्कूल प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बनेगा। योगी सरकार का लक्ष्य केवल अधिक स्कूल खोलना नहीं, बल्कि उनकी गुणवत्ता में सुधार करना भी है। छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशालाएं, समावेशी शिक्षा सुविधाएं, स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रबंधन को विशेष रूप से शामिल किया गया है। वर्तमान में इस स्कूल में 90 छात्र नामांकित हैं, लेकिन अगले सत्र में दाखिलों की संख्या 150 से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस पहल के माध्यम से सरकारी स्कूलों को अब निजी स्कूलों की तर्ज पर उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे सभी छात्रों को समान अवसर मिल सकें। नए निर्मित इस स्कूल में प्रत्येक कक्षा को डिजिटल बोर्ड और स्मार्ट लर्निंग टूल्स से सुसज्जित किया गया है, जिससे छात्रों का शिक्षा अनुभव अधिक उन्नत होगा। स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें आरओ और वाटर फिल्टर के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं, जिससे स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित हो सके।

End Of Feed