होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

16 March History: वो दिन जब बना था शतकों का शतक, पढ़ें 16 मार्च की एतिहासिक घटनाएं

March 16 Historical Events (Aaj ka Itihas Kya Hai): मार्च का महीना क्रिकेट से जुड़ी कई बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है। ये वही दिन है जब सचिन ने एशिया कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुये मीरपुर स्थित शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में सैकड़ा जड़कर एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पढ़ें 15 मार्च की एतिहासिक घटनाएं

Aaj ka Itihas 16 MarchAaj ka Itihas 16 MarchAaj ka Itihas 16 March

आज का इतिहास 16 मार्च

March 16 Historical Events (आज का इतिहास/ Aaj ka Itihas 16 March): मार्च का महीना क्रिकेट से जुड़ी कई बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है। 16 मार्च भी क्रिकेट के लिए ऐसा ही एक ऐतिहासिक दिन है। (16 March History in Hindi) भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और सचिन तेंदुलकर किसी भगवान से कम नहीं हैं। (16 March History) सोलह मार्च, 2012 वह दिन है जब सचिन ने एशिया कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुये मीरपुर स्थित शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में सैकड़ा जड़कर एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। (16 March in Indian History) दरअसल एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन का यह 49वां शतक था और टेस्ट क्रिकेट में वह 51 शतक पहले ही लगा चुके थे। इस तरह मास्टर ब्लास्टर ने शतकों का शतक पूरा किया।

भारत रत्न से सम्मानित सचिन यह कीर्तिमान रचने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। (March 16 History) इस मुकाम तक अभी कोई नहीं पहुंचा है।

March 16 Historical Events

देश-दुनिया के इतिहास में 16 मार्च की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

End Of Feed