Aaj Ka Vichar In Hindi: छात्रों के लिए गजब के सुविचार, अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य सब हो उठेंगे आपके मुरीद

​​Aaj Ka Vichar In Hindi: यहां हम आपके लिए कुछ नामचीन हस्तियों के सुविचार लेकर आए हैं, प्रार्थना स्थल पर इसका उल्लेख करते ही स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा। छात्र आपके लिए ताली बजाते नहीं थकेंगे, अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक सभी लोग कुर्सी से खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Aaj ka Vichar In Hindi

आज का विचार, सविचार हिंदी में

Aaj Ka Vichar In Hindi: प्राइवेट स्कूलों की बात की जाए या सरकारी स्कूलों की, शिक्षा के प्रति बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक प्रणाली में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। छात्रों को देश दुनिया की जानकारी व सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के लिए रोजाना एसेंबली में न्यूज पेपर का वाचन किया (Aaj Ka Vichar For Students In Hindi) जाता है। वहीं छात्रों को मोटिवेट करने व लक्ष्य के प्रति उनके इरादों को मजबूत करने के लिए मोटिवेशनल कोट्स व आज का सुविचार स्टेज से बोला जाता है।

छात्र स्कूल में सुविचार बोलने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं, इसके लिए वह अगले दिन सुबह स्कूल जाने से पहले बेहतरीन सुविचार के लिए गूगल पर सर्च (Aaj Ka Vichar for School Assembly) करते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ नामचीन हस्तियों के सुविचार लेकर आए हैं, प्रार्थना स्थल पर इसका उल्लेख करते ही स्टेडियम तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा। छात्र आपके लिए ताली बजाते नहीं थकेंगे, अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक सभी लोग कुर्सी से खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं।

Aaj Ka Vichar Download

आधुनिकता कपड़ों से नहीं विचारों से आती है

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

दो सबसे शक्तिशाली योद्धा धैर्य और समय हैं

- लियो टॉल्स्टॉय

पवित्रता, धैर्य और दृढ़ता ये तीनों सफलता के लिए आवश्यक हैं।

- स्वामी विवेकानंद

Aaj Ka Vichar For Students

सोच भले ही नई रखो, मगर संस्कार हमेशा पुराने होने चाहिए

- स्वामी विवेकानंद

जितना कठिन समय होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी

- स्वामी विवेकानंद

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।

- स्वामी विवेकानंद

Aaj ka Vichar In Hindi Motivational

- शिक्षक वह व्यक्ति होता है

जो अज्ञानता के अंधेरे से

ज्ञान की रोशनी में छात्रों को लाता है।

- समय राजा से रंक बना सकता है, रंक से राजा बना सकता है।

-सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है।

करें इस कविता का उल्लेख, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा सभागार....

इसके साथ आप किसी कविता का उल्लेख भी कर सकते हैं। बता दें जिस प्रकार खाने के साथ सलाद भोजन को कई गुना स्वादिष्ट बना देता है, ठीक उसी प्रकार यदि हम मंच से आज का विचार बोलने के साथ मोटिवेटिड कविता का उल्लेख करें, तो सभा में बैठे छात्र व अध्यापक आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। साथ ही आज का विचार बोलने के लिए अध्यापक रोजाना आपको ही मंच पर देखना चाहेंगे।

- हाथों की लकीरें तू बदल दे धीरे-धीरे

मेहनत से ही निकलते चमकते हीरे।

बहुत हो गया अब तो कई राह बनानी होगी,

इस जग को तुझे भी अपनी राह सुनानी होगी।

- बस तोड़ दे अब तू सारी मजबूरी की जंजीरें,

मेहनत से ही निकले धरती से चमकते हीरे।

छात्र कुछ इस तरह स्कूल की एसेंबली में शिक्षकों के बीच आज का सुविचार प्रस्तुत कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited