Agniveer Agnipath Scheme: अग्निवीर से रिटायर होने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी, कहां कर सकेंगे अप्लाई, जानें सबकुछ

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 Salary Per Month, Pay Scale, Salary After Retirement in Hindi: अग्निवीर बनने से पहले आपको जरूर जानना चाहिए कि अग्निपथ योजना क्या है? रिटायरमेंट के बाद आपका करियर कैसा होगा? कहां कर सकेंगे अप्लाई, किस सरकारी नौकरी में मिलेगा फायदा व आयकर में क्या है छूट का नियम

अग्निवीर से रिटायर होने के बाद का करियर (image - career)

Indian Army Agniveer Recruitment 2023 Salary Per Month, Pay Scale, Salary After Retirement in Hindi: क्या आप जानते हैं अग्निपथ योजना क्या है? अग्निवीर बनने व सेवा समाप्त होने के बाद क्या होगा? अग्निवीर से रिटायरमेंट के बाद आपका करियर कैसा होगा? कहां अप्लाई कर सकेंगे, किस सरकारी नौकरी में फायदा मिलेगा व आयकर में क्या होंगे छूट के नियम? इन सभी सवालों के जवाब के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

अग्निपथ योजना क्या है?

सबसे पहले यह जान लें कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय उम्मीदवारों को सेना में जाने का आसान मौका मिलता है, इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है, और सफल यानी चुने गए लोगों को अग्निवीर कहा जाता है। लेकिन यह सेलेक्शन केवल 4 साल तक के लिए है, इसके बाद भर्ती में से 75 फीसदी लोगों को रिटायर कर दिया जाएगा, और बाकी के 25 फीसदी लोगों को आगे के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

अग्निपथ योजना में रिटायरमेंट के बाद के क्या फायदे हैं?

अग्निपथ योजना के तहत चयन प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों में से 75 फीसदी रिटायर हो जाएंगे। रिटायरमेंट के बाद जवानों को सेवा निधि का पैसा एक साथ दे दिया जाएगा, वो भी ब्याज जोड़कर।

End Of Feed