Agniveer Exam 2023: यूपी के इन 5 शहरों में होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, देखें परीक्षा पैटर्न व चयन प्रक्रिया

Agniveer Exam 2023: अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अग्निवीर की भर्ती परीक्षा मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए 5 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र होंगे। यहां आप चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Agniveer Exam 2023 Date, Exam Pattern, Selection Process

Agniveer Exam 2023: यूपी के 13 जिलों के लिए इन शहरों में होगी अग्निवीर की भर्ती परीक्षा

मुख्य बातें
  • 16 अप्रैल से आयोजित की जाएगी अग्निवीर के लिए सीईई परीक्षा।
  • यूपी के 13 जिलों के लिए 5 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा।
  • यहां 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन।

Agniveer Exam 2023: अग्निवीर बनने का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन आर्मी पहली बार अग्निवीर के लिए सीईई परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हाल ही में सेना भर्ती बोर्ड मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि परीक्षा मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर समेत यूपी के 5 शहरों में आयोजित (Agniveer Exam Date 2023) की जाएगी। परीक्षा 176 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए चयनित होंगे।

ध्यान रहे परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने अग्निवीर के लिए आवेदन (Agniveer Exam Date) किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

इंडियन आर्मी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा से 10 दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इस पर दिए दिशा निर्देशों पर जरूर नजर डालें।

Agniveer Exam Date 2023, इस दिन से आयोजित होंगी परीक्षाएं

अग्निवीर भर्ती के लिए सीईई परीक्षाएं 16 अप्रैल 2023 से आयोजित की जाएंगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षण टेस्ट आयोजित किया जाएगा। ध्यान रहे अग्निवीर के लिए पहले सीईई परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है, इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

Agniveer Exam Pattern, क्या है अग्निवीर सीईई परीक्षा का पैटर्न

अग्निवीर के लिए सीईई परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। यहां आपको कुल 100 नंबर के 50 सवाल हल करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक सही सवाल के पूरे अंक दिए जाएंगे, वहीं गगल उत्तर के 0.25 फीसदी अंक काटे जाएंगे। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें। ध्यान रहे इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए 100 में से 35 मार्क्स अनिवार्य हैं।

Agniveer Selection Process, अग्निवीर के लिए चयन प्रक्रिया

अग्निवीर के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सीईई परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। इसे क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। डॉक्टर्स द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट देने के बाद आपको क्वालीफाई माना जाएगा। इसके बाद ट्रेनिंग के दौर से गुजरना होता है।

दलालों से रहें सावधान

कर्नल जसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवाओं को दलालों से सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि, परीक्षा काफी सख्ती के साथ आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षा में पास करवाने का झांसा देने वालों के बहकावे में ना आएं।

ध्यान दें

अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि, प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होते ही आपको यहां तुरंत सूचित किया जाएगा। इसके लिए टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन सेक्शन से जुड़े रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited