Agniveer Exam 2023: यूपी के इन 5 शहरों में होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, देखें परीक्षा पैटर्न व चयन प्रक्रिया

Agniveer Exam 2023: अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अग्निवीर की भर्ती परीक्षा मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए 5 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र होंगे। यहां आप चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Agniveer Exam 2023: यूपी के 13 जिलों के लिए इन शहरों में होगी अग्निवीर की भर्ती परीक्षा

मुख्य बातें
  • 16 अप्रैल से आयोजित की जाएगी अग्निवीर के लिए सीईई परीक्षा।
  • यूपी के 13 जिलों के लिए 5 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा।
  • यहां 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन।

Agniveer Exam 2023: अग्निवीर बनने का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन आर्मी पहली बार अग्निवीर के लिए सीईई परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हाल ही में सेना भर्ती बोर्ड मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि परीक्षा मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर समेत यूपी के 5 शहरों में आयोजित (Agniveer Exam Date 2023) की जाएगी। परीक्षा 176 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए चयनित होंगे।

संबंधित खबरें

ध्यान रहे परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने अग्निवीर के लिए आवेदन (Agniveer Exam Date) किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

संबंधित खबरें

इंडियन आर्मी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा से 10 दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इस पर दिए दिशा निर्देशों पर जरूर नजर डालें।

संबंधित खबरें
End Of Feed