IAF Agniveer vayu Admit Card: अग्निवायु के एडमिट कार्ड CASB ने agnipathvayu.cdac.in पर जारी

IAF Agniveer vayu 01/2023 Admit Card, Result: अग्निवीर योजना के अनुसार वायुसेना में होने जा रही अग्निवायु भर्ती को लेकर एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर घोषित हो गए हैं। यहां दिए स्टेप्स की मदद से उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

अग्निवीर वायु प्रवेश पत्र 2023

CASB IAF Agniveer Vayu Bharti Admit Card: सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) ने भारतीय वायु सेना (IAF) के अग्निवीरवायु भर्ती अभियान के दूसरे चरण के 01/2023 सेवन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल के रूप में अपने यूजर नेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड उपयोग करना होगा। इसका डायरेक्ट लिंक भी यहां पर दिया गया है।

संबंधित खबरें

सीएएसबी ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड की विंडो 23 फरवरी तक उपलब्ध होगी और उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने से पहले अतिरिक्त विवरण भी भरकर सब्मिट करना होगा। सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड की ओर से आने वाले समय में और भी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें यहां दी गई आधिकारिक वेबसाइट की मदद से डाउनलोड किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें

CASB IAF प्रवेश पत्र 2023: CASB IAF Agniveer vayu Admit Card Direct Link Phase 2

संबंधित खबरें
End Of Feed