Agniveer Recruitment 2024: सेना में अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब सीबीटी के साथ देनी होगी ये परीक्षा

Agniveer Recruitment 2024, Indian Army Agniveer Bharti 2024: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Army Agniveer Recruitment 2024

Agniveer Recruitment 2024, Indian Army Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीर की चयन प्रक्रिया (Agniveer Selection Process) में इस बार बड़ा बदलाव किया है। सीबीटी के बाद टाइपिंग टेस्ट और अब एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट (अनुकूलन क्षमता कौशल) भी लागू कर दिया गया है। यह टेस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के साथ ही आयोजित किया जाएगा। बता दें कि अग्निवीर भर्ती के लिए कॉमन एंट्रंस एग्जाम का आयोजन अप्रैल में किया जाना है।

संबंधित खबरें

अनुकूल होने की क्षमता

एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, दूसरे राज्यों की कला संस्कृति, रहन-सहन और परंपरा के संबंध में अभ्यर्थियों के ज्ञान का परीक्षण होगा। यह टेस्ट व्यक्ति की अनुकूल होने की क्षमता को दर्शाता है। बता दें कि इसके लिए अभ्यर्थियों को 10 प्वाइंट दिए जाएंगे। इस दौरान अभ्यर्थी स्मार्टफोन का भी प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, बाकी परीक्षा के दौरान स्मार्टफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजेट प्रतिबंधित हैं।

संबंधित खबरें

टाइपिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य

संबंधित खबरें
End Of Feed