Agniveervayu 2023 Registration: वायुसेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, agnipathvayu.cdac.in पर तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
Agniveer Vayu 2023 Registration: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को रजिस्टर करने के लिए यहां दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। साथ ही इस काम के लिए डायरेक्ट लिंक की मदद भी ली जा सकती है।
IAF अग्निवीरवायु 2023 रजिस्ट्रेशन
Agniveer Vayu 2023 Registration Starts: भारतीय वायु सेना ने अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से अग्निवीरवायु के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय वायु सेना यानी आईएएफ की अग्निवीरवायु भर्ती 2023 को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी। इस भर्ती के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक अपने आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac की मदद लेकर भी अपडेट जान सकते हैं। अग्निवीर वायु परीक्षा 20 मई से आयोजित की जाने वाली है। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 मार्च 2023 को 10:00 बजे शुरू हुआ और फिर 31 मार्च 2023 को 17:00 बजे खत्म होंगे।'
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक - Agniveer Vayu 2023 Registration Direct Link
अग्निवीरवायु भर्ती 2023 आयु सीमा: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आईएएफ अग्निवीर उम्मीदवारों का जन्म 26 जून 2006 और 26 दिसंबर 2002 के बीच होना चाहिए।
अग्निवीरवायु भर्ती 2023 आवेदन फीस: अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार को 250 रुपये की परीक्षा फीस का भी भुगतान करना होगा।
IAF Agniveervayu 2023: अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक को क्लिक करें।
आईएएफ अग्निवीर वायु उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा फीस का भुगतान कर दें।
अग्निवीर भर्ती के लिए फॉर्म को जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।
अग्निवीर वायु भर्ती के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर दर्ज करना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के उम्मीदवारों को इस नियम से छूट दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited