UPSC परीक्षा देने में AI भी हुआ फेल, चैटबॉट दे सका 100 में से सिर्फ इतने सवालों के जवाब
UPSC AI ChatGPT System Result: जब भारत में भर्ती परीक्षाओं की बात आती है तो यूपीएससी परीक्षा सबसे कठिन होती है। ChatGPT नाम का एआई सिस्टम भी UPSC परीक्षा देने में फेल हो गया। दिलचस्प मामला तब देखने को मिला जब ChatGPT ने UPSC प्रारंभिक परीक्षा देने का प्रयास किया। यह एआई सिस्टम एग्जाम क्लियर करने में विफल रहा है।
ChatGPT AI सिस्टम हुआ फेल
इसमें कोई शक नहीं है कि UPSC को भारत में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इसी बात को साबित करते हुए ChatGPT भी UPSC की परीक्षा पास करने में असफल रहा है। चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को दिए गए इनपुट के आधार पर मानव-जैसे लेख के लिए डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट बताती है कि चैटजीपीटी यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में असफल रहा है। एआई चैटबॉट यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 के प्रश्न पत्र 1 (सेट ए) के 100 में से केवल 54 प्रश्नों का उत्तर दे सका। बीते साल के कट-ऑफ को ध्यान में रखते हुए, यूपीएससी परीक्षा में असफल रहा।
OpenAI का दावा है कि ChatGPT को साल 2021 के बाद की दुनिया और घटनाओं का सीमित ज्ञान है। AIM का दावा है कि उन्होंने आगे बढ़कर UPSC प्रीलिम्स 2022 के प्रश्न पत्र 1 (सेट A) के सभी 100 प्रश्नों को ChatGPT भेजा। आश्चर्यजनक रूप से AI चैटबॉट ChatGPT 100 प्रश्नों में से केवल 54 के उत्तर दे सका। ।
संबंधित खबरें
एआई चैटबॉट चैटजीपीटी से भूगोल, अर्थव्यवस्था, इतिहास, पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स जैसे कई विषयों से प्रश्न पूछे गए थे। रिपोर्ट बताती है कि चूंकि करेंट अफेयर्स के प्रश्न भी 2022 पर आधारित थे, इसलिए ChatGPT जवाब देने में असफल रहा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ChatGPT ने सामान्य विज्ञान, भूगोल और अर्थव्यवस्था जैसे वर्गों के विषयों के गलत उत्तर दिए।
एक अन्य अपडेट में ChatGPT, AI टूल को कई संस्थानों की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ChatGPT, चैट फ्रेंडली AI बॉट ने अपनी विचित्र कमेंट, इंस्टेंट टूल और छात्रों को उनके होमवर्क असाइनमेंट में मदद करने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा दिशानिर्देशों यानी गाइडलाइंस का एक सेट जारी किया है। बोर्ड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
Republic Day Speech in Hindi, गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025 LIVE: गणतंत्र दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण और निबंध
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited