पंजाब के स्कूलों में जल्द शुरू होगी AI की पढ़ाई, रोबोट बनाना सीखेंगे छात्र - बदल जाएगी सरकारी स्कूलों की तस्वीर

AI Courses In Punjab Schools: पंजाब के सरकारी स्कूलों में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है। हाल ही में एक संबोधन के दौरान पंजाब के मुख्मंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि, इसके लिए करीब 1 लाख से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने राज्य में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। यहां आप जान सकते हैं।

AI Courses In Punjab Schools

AI Courses In Punjab Schools: पंजाब के स्कूलों में जल्द शुरू होगी AI की पढ़ाई

AI Courses In Punjab Schools: आम आदमी पार्टी पंजाब की कमान संभालने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में लगातार क्रांतिकारी बदलाव कर रही है। एक तरफ जहां स्कूलों की दशा सुधारने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों को आईआईएम में ट्रेनिंग दी जा (AI Courses In Punjab Schools) रही है। वहीं दूसरी ओर प्राइमरी, हाई स्कूल, और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में छात्रों को मुफ्त इंटरनेट की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वहीं अब प्रदेश सरकार स्कूल के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग देने जा रही है। हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि, इसके लिए 1 लाख शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मान ने कहा कि पंजाब को अब तक हरित क्रांति और श्वेत क्रांति के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब इसे शिक्षा क्रांति के लिए जाना जाएगा। इससे छात्र पढ़ाई के साथ अपने करियर की प्लानिंग कर सकेंगे और आगे की दिशा निर्धारित कर सकेंगे। ऐसे में अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस क्या होता है। यहां आप विस्तार से जान सकते हैं।

800 करोड़ की लागत से 10000 नई कक्षाएंसंबोधन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि 7000 से अधिक स्कूलों के चारदीवारी के लिए करीब 358 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही स्कूलों में बेंच की मरम्मत और नये बेंच के लिए 25 करोड़ और वॉशरूम के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि 800 करोड़ की लागत से करीब 10000 नई कक्षाएं बनाई जाएंगी।

बदल जाएगी पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीरसीएम भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पंजाब देश का पहला राज्य होगा, जहां प्रत्येक सरकारी स्कूल में वाईफाई का कनेक्शन होगा। उन्होंने कहा कि 6 महीने के भीतर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इंटरनेट सुविधाएं होंगी। इससे साफ होता है कि जल्द ही पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने वाली है। प्रदेश सरकार लगातार स्कूलों की दशा सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

18 महीने में 36 हजार रोजगाररोजगार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, 18 महीनों में पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में 36 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां योग्यता व पारदर्शिता के आधार पर दी जा रही हैं। भ्रष्टाचार के प्रति राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।

क्या होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसअब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है। बता दें इसमें छात्रों को कंप्यूटर आधारित रोबोट बनाने का तरीका सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र आगे इंजीनियरिंग के लिए तैयार हो जाते हैं। बता दें बीटेक, एमटेक, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी भी एक प्रकार का सॉफ्टवेयर कोर्स होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited