AIBE 17 Answer Key 2023: हटाई गई एआईबीई 17 आंसर की, जानें अब कब व कहां से कर पाएंगे चेक

AIBE 17 Answer Key 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने आधिकारिक वेबसाइटों barcouncilofindia.org और allindiabarexamination.com से अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई 17 या XVII) के लिए जारी की गई आंसर की को हटा दिया गया है।

हटाई गई एआईबीई 17 आंसर की 2023

Bar Council of India (BCI) All India Bar Examination (AIBE 17 or XVII) के लिए जारी की गई आंसर की को barcouncilofindia.org व allindiabarexamination.com से हटा दिया गया है। बीसीआई ने परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की थी और एआईबीई 17 (अंग्रेजी सेट-ए, सेट-बी, सेट-सी और सेट-डी) की उत्तर कुंजी परीक्षा के बाद जारी की गई थी।

संबंधित खबरें

क्यों हटाई गई एआईबीई 17 आंसर की?

संबंधित खबरें

हालांकि, परिषद ने एआईबीई 17 आंसर की हटाए जाने का खुलासा नहीं किया है। आधिकारिक साइटों पर बिना कोई स्पष्टीकरण दिए आंसर की लिंक को हटा दिया है। विशेषज्ञों की मानें, दोबारा से एआईबीई 17 आंसर की को जारी किए जाने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed