AIBE 17 Result 2023 Date: आंसर की के बाद बीसीआई कब जारी करेगा एआईबीई 17 रिजल्ट? यहां जानिए

BCI AIBE 17 Answer Key and Result Date 2023: एआईबीई 17 रिजल्ट 2023 का उम्मीदवारों को इंतजार है और बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई ने 19 अप्रैल को फिर से एआईबीई अंतिम आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवारों की ओर से उठाई गई वैध आपत्तियों पर विचार करने के बाद आंसर की को संशोधित किया गया है।

AIBE 17 रिजल्ट डेट 2023

AIBE 17 Answer Key Out and Result Release Date 2023: अखिल भारतीय बार परीक्षा, एआईबीई 17 रिजल्ट 2023 का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है, बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानी बीसीआई ने आज, 19 अप्रैल को फिर से एआईबीई अंतिम आंसर की जारी की है। उम्मीदवारों की ओर से उठाई गई वैध आपत्तियों पर विचार करने के बाद आंसर की को संशोधित किया जाता है। बीसीआई ने आधिकारिक वेबसाइट- allindiabarexamination.com पर आंसर की जारी की है। एआईबीई आंसर की 2023 पीडीएफ और रिजल्ट अपडेट यहां पर देख सकते हैं।

AIBE 17 Answer Key 2023 (एआईबीई 17 आंसर की 2023)एआईबीई के आधिकारिक नोटिस पर बीसीआई नोटिस में लिखा है, 'प्रिय उम्मीदवारों, कृपया ध्यान दें कि परीक्षा का परिणाम इस अंतिम आंसर की के आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। बीसीआई की निगरानी समिति ने उम्मीदवारों से मिलने वाली सभी आपत्तियों की पूरी तरह से छानबीन और समीक्षा की है। और उसी के अनुसार अंतिम आंसर की तैयार की गई है। कृपया संशोधित की गई आंसर की डाउनलोड करें।' एआईबीई 17 आंसर की को ऑनलाइन कैसे एक्सेस करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स चेक करें।

End Of Feed