AIBE 17 Results 2023: इस दिन जारी होने जा रहा AIBE 17 परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

AIBE 17 Exam Results 2023 Date and Time: अखिल भारतीय बार परीक्षा, एआईबीई 17 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाने वाला है, बता दें, हाल ही में जो आंसर की जारी की गई थी, उसके खिलाफ आज यानी 20 फरवरी तक ही आपत्ति की जा सकती थी, अब परिणाम जारी होने का अनुमानित समय देखें।

AIBE 17 परीक्षा का परिणाम 2023 (image source - pixabay)

All India Bar Examination, AIBE 17 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बता दें, हाल ही में जो आंसर की जारी की गई थी, उसके खिलाफ आज यानी 20 फरवरी तक ही आपत्ति की जा सकती थी, अब अखिल भारतीय बार परीक्षा लोगों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर गौर करेगा, यदि आपत्तियां सहीं होंगी, तो जल्द से जल्द आंसर की में सुधार करके दोबार से आंसर की जारी की जाएगी, जिसे AIBE 17 Final Answer Key के नाम से जाना जाएगा।

अखिल भारतीय बार परीक्षा, एआईबीई 17 परीक्षा 2023 के लिए 9 फरवरी को जारी की गई थी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई ने उम्मीदवारों को 20 फरवरी तक अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी थी। चूंकि आपत्ति करने का समय पूरा हो चुका है, ऐसे में अब जल्द ही परिणाम लिंक को एक्टिव किया जाने वाला है।

एआईबीई 17 उत्तर कुंजी 2023: आपत्तियां कैसे उठाएं

End Of Feed