AIBE 18 Exam 2023: एक बार फिर बढ़ी एआईबीई 18वीं एप्लीकेशन डेट, जानें अब किस दिन होगी परीक्षा

AIBE 18 Exam 2023, BCI AIBE 18th Exam 2023 Date: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 18वीं के लिए एप्लीकेशन डेट एक बार फिर बढ़ा दी है। इसी के साथ ही एग्जाम डेट में भी बदलाव कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के अलावा यहां एआईबीई 18वीं एग्जाम 2023 डेट चेक कर सकते हैं

AIBE XVIII Exam 2023

AIBE 18 Exam 2023, BCI AIBE 18th Exam 2023 Date: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने एआईबीई 18वीं एग्जाम 2023 (AIBE XVIII Exam 2023) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अब 16 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर निर्धारित की गई थी।

AIBE 18th Exam 2023 Notice: इस डेट तक करें अप्लाई

आधिकारिक नोटस के अनुसार, एआईबीई 18वीं एग्जाम 2023 के लिए अभ्यर्थी अब 16 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। जबकि, अभ्यर्थी 19 नवंबर तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। बता दें कि एआईबीई 18वीं एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू की गई थी।

BCI AIBE 18th Exam 2023 Date: दिसंबर में होगी परीक्षा

बीसीआई ने एआईबीई 18वीं एप्लीकेशन डेट के साथ ही एग्जाम डेट में भी बदलाव कर दिया है। अब एआईबीई 18वीं एग्जाम का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच जारी किया जाएगा। इससे पहले यह परीक्षा 3 दिसंबर को होनी थी।

End Of Feed