Grap III Restrictions: बड़ी खबर! दिल्ली-एनसीआर में लगा फिर से लगा GRAP III, जानें क्या है ये और कैसे चलेंगे स्कूल
Grap III Restrictions in Delhi-NCR: राजधानी और आसपास के इलाकों में फिर से GRAP III लगा दिया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि स्कूल कैसे चलेंगे, CAQM अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रीय अधिकार में आने वाले क्षेत्र जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में ‘हाइब्रिड’ मोड में चलेंगी। स्कूल की कक्षाएं
दिल्ली-एनसीआर में लगा फिर से लगा GRAP III
Grap III Restrictions in Delhi-NCR: बड़ी खबर! राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिर से GRAP III अपनाया गया है, अगर आप स्कूली छात्र हैं, या आपके घर का बच्चा स्कूल आता जाता है, तो पूरी खबर पढ़ना न भूलें। अब बड़ा सवाल ये है कि स्कूलों के संचालन पर क्या नियम आया है। तो बता दें, CAQM अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रीय अधिकार में आने वाले क्षेत्र जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में ‘हाइब्रिड’ मोड स्कूल की क्लासेज चलाने का निर्देश हैं, बता दें, ये नियम अभी पांचवी क्लास तक के बच्चों के लिए है।
CAQM Notification के अनुसार, ऊपर बताए गए जिलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘हाइब्रिड’ मोड में स्कूल की कक्षाएं चलेंगी। हालांकि, वायु गुणवत्ता पैनल ने रेखांकित किया है कि ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प का उपयोग करने का विकल्प जहां भी संभव हो, छात्रों और उनके अभिभावकों के पास होना चाहिए।
हाइब्रिड मोड क्या होता है?
हाइब्रिड मोड का मतलब है कभी क्लासेज फिजिकल रूप से चलेंगी, जबकि कभी ऑनलाइन चलेंगी। यहां फिजिकल से मतलब है कि बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा।
दिल्ली-एनसीआर में GRAP-III लागू
दिल्ली का AQI दोपहर 2 बजे 367 दर्ज किया गया। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण खराब वायु गुणवत्ता अक्सर नवंबर से जनवरी तक बनी रहती है। एक और आदेश में कहा गया है, "दिल्ली का AQI बहुत खराब श्रेणी के सीमा तक पहुंच गया है, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान पर पैनल की उप-समिति ने पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से संशोधित GRAP अनुसूची (शुक्रवार को जारी) के चरण 3 को लागू करने का निर्णय लिया है।"
GRAP III प्रतिबंध की बात करें तो दिल्ली के भीतर BS-IV या इससे पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध है। दिल्ली के बाहर पंजीकृत BS-IV या पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल हल्के वाणिज्यिक वाहनों को भी शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
इससे पहले, इस तरह के प्रतिबंध केवल बीएस-III वाहनों पर ही लागू थे। दिल्ली और एनसीआर राज्य सरकारों को भी चरण III के तहत सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के लिए समय में अंतर करने का निर्देश दिया गया है। केंद्र दिल्ली-एनसीआर में केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के लिए भी इसी तरह के समय में अंतर करने का फैसला कर सकता है।
GRAP क्या होता है? What is GRAP GRAP का पूरा नाम है - Graded Response Action Plan (GRAP)
GRAP का मतलब ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान है, और इसमें वायु गुणवत्ता की गंभीरता के आधार पर चार चरण हैं:
चरण I: 201-300 का खराब AQI
चरण II: 301-400 का बहुत खराब AQI
चरण III: 401-450 का गंभीर AQI
चरण IV: 450 से अधिक का गंभीर से भी ज्यादा AQI
GRAP-III क्या है? What is GRAP-III
GRAP-III एक मानक है, जिसका मतलब है वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई या कार्रवाइयों का समूह। ये कार्रवाई ऐसे समय में की जाती है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401-450 की "गंभीर" श्रेणी तक पहुंच जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
BPSC 70th Exam Cancelled: बिहार 70वीं प्रीलिम्स में पेपर लीक पर एक्शन, पटना बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द
RRB Technician Admit Card 2024: जारी हुए तकनीशियन ग्रेड I और III भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, देखें परीक्षा का शिड्यूल
REET Exam 2025: रीट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
UP Police Constable Physical Test Admit Card 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड
AIBE 19 Admit Card 2024: जारी हुए ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 परीक्षा के एडमिट कार्ड, 22 दिसंबर को है परीक्षा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited