Grap III Restrictions: बड़ी खबर! दिल्ली-एनसीआर में लगा फिर से लगा GRAP III, जानें क्या है ये और कैसे चलेंगे स्कूल

Grap III Restrictions in Delhi-NCR: राजधानी और आसपास के इलाकों में फिर से GRAP III लगा दिया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि स्कूल कैसे चलेंगे, CAQM अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रीय अधिकार में आने वाले क्षेत्र जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में ‘हाइब्रिड’ मोड में चलेंगी। स्कूल की कक्षाएं

दिल्ली-एनसीआर में लगा फिर से लगा GRAP III

Grap III Restrictions in Delhi-NCR: बड़ी खबर! राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिर से GRAP III अपनाया गया है, अगर आप स्कूली छात्र हैं, या आपके घर का बच्चा स्कूल आता जाता है, तो पूरी खबर पढ़ना न भूलें। अब बड़ा सवाल ये है कि स्कूलों के संचालन पर क्या नियम आया है। तो बता दें, CAQM अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रीय अधिकार में आने वाले क्षेत्र जैसे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में ‘हाइब्रिड’ मोड स्कूल की क्लासेज चलाने का निर्देश हैं, बता दें, ये नियम अभी पांचवी क्लास तक के बच्चों के लिए है।

CAQM Notification के अनुसार, ऊपर बताए गए जिलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ‘हाइब्रिड’ मोड में स्कूल की कक्षाएं चलेंगी। हालांकि, वायु गुणवत्ता पैनल ने रेखांकित किया है कि ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प का उपयोग करने का विकल्प जहां भी संभव हो, छात्रों और उनके अभिभावकों के पास होना चाहिए।

हाइब्रिड मोड क्या होता है?

हाइब्रिड मोड का मतलब है कभी क्लासेज फिजिकल रूप से चलेंगी, जबकि कभी ऑनलाइन चलेंगी। यहां फिजिकल से मतलब है कि बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा।

End Of Feed