AAI Recruitment 2022: जूनियर एग्जीक्यूटिव व मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास से ग्रेजुएट करें अप्लाई

Airlines Job 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर कंट्रोल (ATC) और मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

aai recruitment 2022

जूनियर एग्जीक्यूटिव व मैनेजर के पदों पर वैकेंसी

मुख्य बातें
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 300 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी।
  • बिना इंटरव्यू के की जाएगी सीधी भर्ती।
  • यहां आप 21 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं आवेदन।

Airport Authority of India Recruitment 2022: बेरोजगारी के दौर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया Airport Authority of India ने जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर कंट्रोल (ATC) और मैनेजर के पदों पर भर्ती (AAI Recruitment 2022 Notification) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोल के 356 पदों, जूनियर एग्जीक्यूटिव के 4 पदों और सीनियर असिस्टेंट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है एयरलाइंस में नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2023 तक यहां अपना आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी परीक्षा व एडमिट कार्ड से संबंधित कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

किस पद पर कितनी वैकेंसीएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर कंट्रोल (एटीसी)और मैनेजर के कुल 362 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर कंट्रोल के 356 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव के 4 पद और सीनियर असिस्टेंट के 2 पद शामिल हैं।

AAI Recruitment 2022 Eligibility, शैक्षणिक योग्यताएएआई के जूनियर एग्जीक्यूटिव एयर ट्रैफिक कंट्रोल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फ बी.एससी से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही बी.एससी में अभ्यर्थी फिजिक्स और मैथ्स के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और 5 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

AAI Recruitment 2022 Age Limit, आयु सीमावहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है। जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर कंट्रोल ट्रैफिक) के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है, जबकि सीनियर असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष और मैनेजर के लिए 32 वर्ष निर्धारित है।

AAI Recruitment 2022 Apply Online, कैसे करें आवेदन
  1. AAI के पदों पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aai.aero.com पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Airport Authority of India AAI Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भूगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  7. भविष्य में संदर्भों के लिए नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

आवेदन शुल्क

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited