AISSEE 2024: जारी हुआ सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का नोटिस, देखें आवेदन की अंतिम तिथि

AISSEE 2024: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जमा कर सकते हैं। देखें आवेदन की अंतिम तिथि

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का नोटिस

National Testing Agency (NTA) All India Sainik School Entrance Examination (AISSEE 2024) Notice जारी हुई है, जिसमें बताया गया है कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यहां से आवेदन की अंतिम तिथि जरूर देख लें।

क्या है सैनिक स्कूल

AISSEE देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय है। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य प्रशिक्षण अकादमियों के लिए कैडेट तैयार करते हैं।

19 नए बनेंगे सैनिक स्कूल

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2024 के माध्यम से किया जाएगा।

End Of Feed