3 साल में मां, 13 में पिता से छूटा साथ, UPSC के लिए जज्बा दिखाया ऐसा कि झुक गई पूरी कायनात

UPSC Success Story: संघ लोक सेवा परीक्षा पास करने के लिए छात्र को केवल दृढ़निश्चय करने की जरूरत है। ये इसी बात से समझिए कि एक लड़का जो कि मात्र 13 की उम्र में अनाथ हो गया, उसे राजमिस्त्री भाई ने पाला, ​इसके बाद उसने ऐसा जज्बा दिखाय कि टैक्स इंस्पेक्टर बन गया, लेकिन जोश अभी रुका नहीं, वह आज यूपीएससी पास कर हजारों नौजवानों के लिए प्रेरणा बन चुका है।

UPSC Success Story in Hindi, Akash Chavda Success Story

UPSC Success Story in Hindi, Akash Chavda Success Story: यूपीएससी भारत नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। इसी परीक्षा के माध्यम से आप आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस इत्यादि बन सकते हैं। इस परीक्षा का पास करना लाखों युवाओं का सपना रहता है। इनमें से कुछ सैकड़ो उम्मीदवारों का ही चयन हो पाता है। इन्हीं में से एक हैं आकाश चावड़ा, जिन्होंने यूपीएससी ऐसे पास किया कि आज हर कोई इनकी कहानी से प्रेरणा ले सकता है।

कहां से हैं आकाश चावड़ा

गुजरात के जामनगर के रहने वाले आकाश चावड़ा की इच्छाशक्ति के आगे बुरी किस्मत, बुरा समय, नकारात्मक विचार, फेल होना यह सब धरा का धरा रह गया।

3 साल की उम्र में मां से छूटा साथ

आकाश चावड़ा की उम्र मात्र 3 साल हुई थी कि सिर पर से मां का साया उठ गया, बिन मां के बड़े होना यह कल्पना करना भी मुश्किल है। पिता खाड़ी देश में नौकरी करते थे, ऐसे में वे नौकरी छोड़कर बेटे को संभालने नहीं आ सके। ऐसे में आकाश चावड़ा के पास कुछ बचा तो वह था, उनके अंदर कुछ बड़ा कर गुजरने की चाह।
End Of Feed