यूपी के अलीगढ़ में मूसलाधार बारिश का कहर, 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Aligarh School Closed: भारी बारिश के चलते अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने 12 अक्टूबर तक सभी सरकारी व गैर सरकार स्कूलों को तत्काल रूप से बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ाई के साथ इसका पालन कराने के निर्देश दिया है। इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Aligarh School Closed

डीएम का आदेश, 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहें अलीगढ़ के स्कूल

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश बरपा रही है कहर।
  • यूपी के अलीगढ़ में अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल।
  • अब 12 अक्टूबर को खुलेंगे जनपद के सभी स्कूल।

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश जमकर कहर बरपा रही है। प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में पानी घुस गया है, वहीं कई क्षेत्रों में बाढ़ के चलते पिछले तीन दिनों से बिजली गायब है। आईएमडी ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र की बात करें अलीगढ़, बुलंदशहर हापुड़, गाजियाबाद समेत सभी जिलों में, पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिशि जारी है। भारी बारिश के चलते जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

हालात के मद्देनजर अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने 12 अक्टूबर तक सभी सरकारी व गैर सरकार स्कूलों को तत्काल रूप से बंद करने का निर्देश दिया है। जिला अधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा कि, जनपद में लगातार रुक रुक कर बारिश कहर बरपा रही है, इसलिए तत्काल रूप से कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल आगामी 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ाई के साथ इसका पालन कराने के निर्देश दिया है।

अब 12 अक्टूबर को खुलेगें स्कूल

बारिश की वजह से दो दिन की छुट्टी के बाद अब स्कूल सीधे 12 अक्टूबर को खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, 12 अक्टूबर को स्कूल खोलने से पहले एक बार फिर मौसम पर समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी स्कूल को डीएम के आदेशानुसार बंद करने का निर्देश दिया है। यदि कोई भी विद्यालय इसका उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सड़कें तालाब में हुई तबदील

पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के बाद जनपद के गली व मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है। कई सड़कें तालाब में तबदील हो गई हैं। कई इलाकों में 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है। जलभराव के कारण लोग गांव के अंद प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर बिजली के खंभे तारों से उलझकर गिर गए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश व पानी के प्रवाह के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यदि बेमौसम बारिश जारी रही तो स्थिति दनीय हो सकती है। बीते 15 दिन पहले भी भारी बारिश और जलभराव के चलते डीएम ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited