यूपी के अलीगढ़ में मूसलाधार बारिश का कहर, 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Aligarh School Closed: भारी बारिश के चलते अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने 12 अक्टूबर तक सभी सरकारी व गैर सरकार स्कूलों को तत्काल रूप से बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ाई के साथ इसका पालन कराने के निर्देश दिया है। इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम का आदेश, 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहें अलीगढ़ के स्कूल

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश बरपा रही है कहर।
  • यूपी के अलीगढ़ में अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल।
  • अब 12 अक्टूबर को खुलेंगे जनपद के सभी स्कूल।

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश जमकर कहर बरपा रही है। प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में पानी घुस गया है, वहीं कई क्षेत्रों में बाढ़ के चलते पिछले तीन दिनों से बिजली गायब है। आईएमडी ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र की बात करें अलीगढ़, बुलंदशहर हापुड़, गाजियाबाद समेत सभी जिलों में, पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिशि जारी है। भारी बारिश के चलते जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

संबंधित खबरें

हालात के मद्देनजर अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने 12 अक्टूबर तक सभी सरकारी व गैर सरकार स्कूलों को तत्काल रूप से बंद करने का निर्देश दिया है। जिला अधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा कि, जनपद में लगातार रुक रुक कर बारिश कहर बरपा रही है, इसलिए तत्काल रूप से कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल आगामी 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ाई के साथ इसका पालन कराने के निर्देश दिया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed