Allahabad University Admission 2024: हो गया फैसला, जानें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में CUET UG से एडमिशन होगा या नहीं
Allahabad University CUET UG 2024: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET UG से एडमिशन होगा या नहीं इसको लेकर चर्चाएं चल रही थीं। यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक के बाद फैसला ले लिया गया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
Allahabad Central University Admission 2024: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस साल दाखिला कैसे होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक के बाद फैसला ले लिया गया है। बता दें कि मंगलवार 27 फरवरी 2024 को CUET UG के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही इस बात की चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि इस साल यूनिवर्सिटी बोर्ड CUET के माध्यम से दाखिला देगा या नहीं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सोच रहे छात्रों के लिए काम की खबर है। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन की प्रक्रिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG परीक्षा के माध्यम से ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर ने यह जानकारी साझा की है।
Allahabad University में एडमिशन कैसे होगा?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पहले अपने स्तर से ही अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहता था। सीयूईटी शुरू होने के बाद नेशनल लेवल की इस परीक्षा से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। यहां अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स चलाए जाते हैं।
खाली रह गई थीं सीटें
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां हर साल हजारों छात्र दाखिले के लिए आवेदन करते हैं। ऐसी यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन लेने के बावजूद सैकड़ों सीटें खाली रह गई थीं। यही वजह है कि यूनिवर्सिटी से संबद्ध रखने वाले कॉलेजों में सेशन पीछे हो गया।
CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 26 मार्च 2024 तक का समय दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited