Allahabad University Admission 2024: हो गया फैसला, जानें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में CUET UG से एडमिशन होगा या नहीं

Allahabad University CUET UG 2024: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET UG से एडमिशन होगा या नहीं इसको लेकर चर्चाएं चल रही थीं। यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक के बाद फैसला ले लिया गया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए हर साल हजारों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Allahabad Central University Admission 2024: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस साल दाखिला कैसे होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक के बाद फैसला ले लिया गया है। बता दें कि मंगलवार 27 फरवरी 2024 को CUET UG के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही इस बात की चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि इस साल यूनिवर्सिटी बोर्ड CUET के माध्यम से दाखिला देगा या नहीं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का सोच रहे छात्रों के लिए काम की खबर है। इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन की प्रक्रिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG परीक्षा के माध्यम से ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर ने यह जानकारी साझा की है।

Allahabad University में एडमिशन कैसे होगा?

End Of Feed