Allahabad University Admission 2024: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बिना CUET स्कोर के भी मिल सकेगा एडमिशन, जानें पूरी खबर

Allahabad University Admission 2024: 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए CUET यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, इस परीक्षा में मिले मार्क्स के अनुसार, विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन मिलता है, लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय अब बिना CUET स्कोर के भी दाखिला देगा, जानें पूरी खबर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन 2024

Allahabad University Admission 2024: 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए CUET यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें मिले मार्क्स (CUET Score) के अनुसार, विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन मिलता है, लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय अब बिना CUET स्कोर के भी दाखिला देने की तैयारी कर रहा है। यह नियम इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में भी लागू होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए CUET Score के साथ साथ इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट को भी आधार बनाया जाएगा। इस संबंध में गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है।
CUET (केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा) भारत में विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इस साल यह परीक्षा हो चुकी है लेकिन रिजल्ट अभी आना बाकी है।
इस पूरे मामले में सबसे जरूरी यह है एडमिशन में प्राथमिकता सीयूईटी यूजी स्कोर वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी। लेकिन यह कोई छोटी खबर नहीं कि सीट खाली रहने पर इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट को आधार बनाकर एडमिशन दिया जाएगा।
End Of Feed