PSTET Cancelled: क्या पीएसटीईटी पेपर पर ही छपी थी आंसर की? रद्द करना पड़ गया पेपर

PSTET Exam 2023 Cancelled: पीएसटीईटी 2023 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को परीक्षा दोबारा कराने को लेकर घोषणा की। ऐसे आरोप है कि प्रश्न पत्र में एमसीक्यू के उत्तर लिखे थे और 60 प्रतिशत सवालों के सही जवाब पेपर पर थे।

PSTET परीक्षा हुई कैंसिल

PSTET Exam 2023 Answers on Question Paper: पंजाब राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, पीएसटीईटी 2023 को रद्द कर दिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की। प्रश्नपत्र में गड़बड़ी के आरोपों के बीच यह फैसला किया गया है। पंजाब सरकार ने भी इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे आरोप है कि प्रश्न पत्र में एमसीक्यू के सही उत्तर लिखे थे। रिपोर्ट के अनुसार प्रश्न पत्र में 60 प्रतिशत सवालों के सही जवाब थे। इस गड़बड़ी के बाद परीक्षा रद्द हो गई और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, जीएनडीयू बिना किसी फीस के नए सिरे से परीक्षा आयोजन करेगा।

संबंधित खबरें

पंजाब के शिक्षा मंत्री ने 13 मार्च को ट्वीट किया, 'जीएनडीयू ने खेद व्यक्त किया है और बिना किसी फीस के परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा। भविष्य में मेरे विभाग को मुआवजे के लिए तीसरे पक्ष के साथ हस्ताक्षरित एमओयू में मुआवजे के लिए एक उपयुक्त सेक्शन रखने के आदेश मिले हैं। ऐसे स्थिति में उम्मीदवारों को किसी भी नुकसान से बचाया जाएगा।'

संबंधित खबरें

पंजाब सरकार ने राज्य स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed