Amazon Future Engineer Scholarship: छात्राओं के लिए फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप, जानें कैसे करना है आवेदन

Amazon Future Engineer Scholarship: अमेजन की ओर से अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 लॉन्च किया गया है और इसके तहत योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। आइये जानते हैं कि अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करना है और इसकी योग्यता क्या है।

Amazon Future Engineer Scholarship

Amazon Future Engineer Scholarship online Application: अमेजन की ओर से अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 लॉन्च किया गया है और इसके तहत योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। अगर आप भी आर्थिक वजहों से शिक्षा हासिल करने में परेशानी का सामना कर रही हैं, तो अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन कर सकती हैं। आइये जानते हैं कि अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करना है और इसकी योग्यता क्या है।

किसे मिलेगी स्कॉलरशिप

अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम के इंडिया लीड अक्षय कश्यप के अनुसार, यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने की इच्छुक छात्रों की मदद करेगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए आवेदक ने 2022 के बाद उच्चतर माध्यमिक/पूर्व विश्वविद्यालय/इंटरमीडिएट/केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या समकक्ष बोर्ड की योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

कब तक करना है आवेदन

अक्षय कश्यप ने बताया कि इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस कार्यक्रम के तहत चयन होने पर छात्राओं को 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप पाठ्यक्रम पूरा होने तक प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पहले वर्ष में छात्राओं को लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है। आवेदन करने के लिए tinyurl.com/mrxtcrka पर क्लिक करना होगा।

End Of Feed