Ambedkar Jayanti 2023: इस तरह करें भाषण की शुरुआत, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा स्टेडियम

Ambedkar Jayanti 2023: देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के अलावा डॉ बीआर अंबेडकर ने भारत के भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस साल बीआर भीमराव की 132वीं जयंती हैं।

Ambedkar Jayanti 2023: अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) हर साल देश में 14 अप्रैल को भीमराव रामजी अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की जयंती (Birth Anniversary)के रूप में मनाई जाती है। वह एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और दलित नेता थे, जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया। डॉ बीआर अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था और उनके जन्मदिन को देश के कई हिस्सों में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है।

देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के अलावा डॉ बीआर अंबेडकर ने भारत के भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस साल बीआर भीमराव की 132वीं जयंती हैं। अंबेडकर जयंती पर छात्र स्कूलों में उन पर भाषण (Ambedkar Jayanti Speech) भी देते हैं। अगर आप भी स्कूल में भाषण (Ambedkar Jayanti Speech on School) देना चाहते हैं तो इन टिप्स का पालन करके आप बीआर अंबेडकर पर बेहतरीन भाषण दे सकते हैं।

अंबेडकर जयंती पर भाषण को लेकर जरूर फॉलो करें ये टिप्स:-

  • अंबेडकर जयंती भाषण को छोटा रखें क्योंकि छात्र अधिक लंबा भाषण नहीं सीख पाएंगे।
  • अंबेडकर जयंती के भाषण को ऐसे शब्दों से न भरें, जो छात्रों को याद न हों।
  • भाषण को सरल रखें ताकि छात्र इसे सीख सकें।
End Of Feed