Ambedkar Jayanti Holiday: अंबेडकर जयंती कब मनाई जाती है, जानें इस दिन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी या नहीं?
Ambedkar Jayanti 2024 School Holiday BR Ambedkar Jayanti National Holiday: देश के संविधान का मसौदा तैयार करने वाले डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। इस दिन स्कूल कॉलेज बंद रहते हैं। जानें कहां कहां अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी।
Ambedkar Jayanti School Holiday News
Ambedkar Jayanti 2024 School Holiday BR Ambedkar Jayanti National Holiday: देश के संविधान का मसौदा तैयार करने वाले डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था, वह अपने माता-पिता की 14वीं और अंतिम संतान थे। जब वह केवल छह वर्ष के थे तब उसकी मां का निधन हो गया था। बाबासाहेब ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में प्राप्त की। अपने स्कूली दिनों में ही उन्हें इस बात से गहरा सदमा लगा कि भारत में अछूत होना क्या होता हैं। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के पिता सूबेदार रामजी मालोजी सकपाल थे। वह ब्रिटिश सेना में सूबेदार थे। बाबासाहेब के पिता संत कबीर दास के अनुयायी थे और एक शिक्षित व्यक्ति थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन स्कूल कॉलेज बंद रहते हैं। जानें कहां कहां 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी।
UP School Holiday on Ambedkar Jayanti
2024 की छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की तरफ से जारी किया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का अवकाश है। हालांकि 14 अप्रैल 2024 को रविवार है। इसी के साथ साथ वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश भर के स्कूल कॉलेज अंबेडकर जयंती पर बंद रहते हैं लेकिन इस बार अंबेडकर जयंती रविवार को पड़ रही है।
BR Ambedkar Biography
बता दें कि डॉ. अंबेडकर अपनी स्कूली शिक्षा सतारा में ही कर रहे थे। डॉ. अंबेडकर ने अपनी स्नातक की पढ़ाई एल्फिंस्टन कॉलेज, बॉम्बे से की, जिसके लिए उन्हें बड़ौदा के महामहिम सयाजीराव गायकवाड़ से छात्रवृत्ति प्राप्त हुई थी। स्नातक पूरी करने के बाद अनुबंध के अनुसार उन्हें बड़ौदा संस्थान में शामिल होना पड़ा। जब वह बड़ौदा में थे तब उनके पिता की मौत हो गई, वर्ष 1913 में डॉ. अंबेडकर को उच्च अध्ययन के लिए अमेरिका जाने वाले एक विद्वान के रूप में चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Winter Vacation 2025: सर्दी का कहर! जानें दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Jharkhand School Closed: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण झारखंड में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल हुए बंद
Bihar School Closed: बड़ी खबर! बढ़ती ठंड की वजह से पटना के जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के स्कूल किए बंद
RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024: कल जारी होगी आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 आंसर की, देखें आधिकारिक अपडेट
UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: जारी हुई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, मार्च में इस दिन से एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited