हिजाब विवाद पर बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री बोले- स्कूल में ड्रेस में आना अनिवार्य, वरना कार्रवाई

Education Minister Madan Dilawar Speaks on Dress Code in Schools: राजस्थान के स्कूलों में हिजाब विवाद को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा स्कूलों में ड्रेस कोड ही लागू रहेगा। जिस विद्यालय में सरस्वती मां की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Education Minister Madan Dilawar

Education Minister Madan Dilawar Speaks on Dress Code in Schools: राजस्थान में जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य गणतंत्र दिवस पर गंगापोल सरकारी स्कूल में पहुंचे थे। वहां उन्होंने स्कूली छात्रों से भारत माता की जय और सरस्वती माता की जय के नारे लगवाए। उन्होंने अपने भाषण में कुछ छात्राओं से कहा कि में यहां हिजाब पर पाबन्दी है। उनके इस बयान के बाद हिजाब पर चर्चा शुरू हो गई। जब ये मामला बढ़ा तो स्कूलों में हिजाब विवाद को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा स्कूलों में ड्रेस कोड ही लागू रहेगा। जिस विद्यालय में सरस्वती मां की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिजाब पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में ड्रेस कोड पर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा है कि “राजस्थान के स्कूलों में ड्रेस कोड ही लागू होगा।

स्कूल परिसर में नमाज नहीं

End Of Feed