होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

AP 10th Date Sheet 2023: जारी हुई आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि, यहां से करें चेक

AP SSC Exam Date Sheet 2023 OUT: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), आंध्र प्रदेश ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी है, जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे यहां आधिकारिक वेबसाइट - bse.ap.gov.in से एपी एसएससी पीडीएफ चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

andra pradesh 10th date sheet outandra pradesh 10th date sheet outandra pradesh 10th date sheet out

जारी हुई आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि

AP SSC Date Sheet 2023: Board of Secondary Education (BSE), Andhra Pradesh SSC Date Sheet 2023 जारी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), आंध्र प्रदेश ने आज 2 जनवरी को 10वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी है, इससे पहले बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर चुका था। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे यहां आधिकारिक वेबसाइट - bse.ap.gov.in से एपी एसएससी पीडीएफ चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

AP SSC 2023 शेड्यूल के अनुसार, AP SSC कक्षा 10 की परीक्षाएं 3 से 18 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। AP SSC टाइम टेबल 2023 के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसमें विषयवार परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय और महत्वपूर्ण परीक्षा के दिन निर्देश और अन्य संबंधित विवरण उपलब्ध हैं।

AP SSC Date Sheet 2023

End Of Feed