Ankur Warikoo Marksheet: करोड़पति मशहूर राइटर ने शेयर की CBSE 12वीं की मार्कशीट, जानें अंग्रेजी में कितने कम थे नंबर
Ankur Warikoo 12th Class Marksheet: आंत्रप्रन्योर और राइटर अंकुर वारिकू सोशल मीडिया का एक फेमस चेहरा हैं। अंकुर लोगों के बीच मोटिवेशनल स्पीकर से लेकर फाइनेंशियल कोच तक की भूमिका में नजर आते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी CBSE Board की 12वीं की मार्कशीट शेयर की है।
अंकुर वारिकू अपनी पत्नि के साथ
राइटर अंकुर वारिकू आज सोशल मीडिया का एक फेमस चेहरा हैं। एक राइटर और आंत्रप्रेन्योर के तौर पर उन्होंने काफी नाम कमाया है। वो करोड़ों के बिजनेस के मालिक हैं। वो लोगों के बीच मोटिवेशनल स्पीकर से लेकर फाइनेंशियल कोच तक की भूमिका में नजर आते हैं।
अंकुर वारिकू ने शेयर की मार्कशीट
अंकुर वारिकू एक भारतीय इंटरनेट आंत्रप्रेन्योर हैं। हालांकि, वो रहते विदेश में हैं। विदेश में रहने के बावजूद अंकुर भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। वह पिछले कुछ समय से एक एजुकेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी 12वीं की मार्कशीट शेयर की है। उनकी मार्कशीट CBSE Board की है। उनकी मार्कशीट नीचे देख सकते हैं-
अंकुर वारिकू को 12वीं में 409 अंक
अंकुर वारिकू ने साल 1998 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है। उन्हें 12वीं में कुल 81.8 फीसदी अंक प्राप्त हुआ था। उनकी मार्कशीट में उन्हें मैथ्स में 83 अंक, फिजिक्स में 87 अंक, कैमिस्ट्री में 93 अंक और कंप्यूटर साइंस में 89 अंक प्राप्त हुआ है। वहीं, इंग्लिश में उन्हें सबसे कम 57 नंबर मिले हैं। ऐसे में उन्हें 500 में से कुल 409 नंबर मिले हैं।
अपने पोस्ट में अंकुर वारिकू ने कहा कि वो इंग्लिश में इतना कम नंबर की उम्मीद नहीं कर रहे थे। इंग्लिश में 57 नंबर लाना एक फेल जैसा लग रहा था। अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं कि खराब अंकों के बावजूद वो एक अच्छे अंग्रेजी के वक्ता है। वो पूर्ण आत्मविश्वास से अंग्रेजी में बात करते हैं। छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने आगे लिखा कि आप अपने आप पर विश्वास रखें और बेहतर करने का प्रयास करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
UP School Closed Update: ठंड का कहर! क्या नोएडा गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, विंटर वेकेशन कब तक
RPF Constable Application Status 2025: जारी हुआ आरपीएफ कांस्टेबल एप्लीकेशन स्टेट्स, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
SSC MTS Havaldar Result 2024 Live: जारी होने जा रहा एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट, जानें कितना होगा कट ऑफ मार्क्स
UP Police Constable PET 2024: जारी हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited