AP Inter Exam 2023: जारी हुई एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की डेट शीट, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

AP Inter Exam 2023: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन आ चुका है। विभिन्न राज्य 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर रहे हैं। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने भी आज एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

AP Inter Date Sheet 2023

एपी इंटर एग्जाम 2023

AP Inter 1st, 2nd Year Exam Date 2023: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने एपी इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष की डेट शीट आज यानी 27 दिसंबर 2022 को जारी कर दी है। एपी इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एपी इंटर डेटशीट 2023 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

AP Inter Exam 2023 Date: कब होगी परीक्षा

बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। जबकि, द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल 2023 तक होंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम की बात करें तो एपी इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अप्रैल से 25 अप्रैल और 30 अप्रैल से 10 मई 2023 तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

How to download AP Inter 1st, 2nd Year Exam Time Table 2023: ऐसे डाउनलोड करें एपी इंटर टाइम टेबल 2023

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर दिख रहे 'What's News'सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद 'Time Table for First and Second Year Intermediate Public Examinations (Theory) March 2023' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एपी इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 टाइम टेबल का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • स्टूडेंट्स परीक्षा की डेट शीट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

AP Inter Exam 2023: ध्यान रखें यह बात

एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें। एपी इंटर बोर्ड एग्जाम 2023 से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए केवल यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें। अन्य किसी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।

AP Inter 1st, 2nd Year Exam Time Table 2023: Direct Link

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited