AP Inter Result 2024: इसी हफ्ते जारी हो जाएगा आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम

AP Inter Result 2024 Manabadi Date and Time: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश जल्द ही संभवत: इसी सप्ताह इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से इन रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

AP Inter Result 2024

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम

Board of Intermediate Examination Andhra Pradesh AP Inter Result 2024 shortly, Here is List of websites: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश संभवत: इसी सप्ताह इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा कर सकता है। इन रिजल्ट को आनलाइन जारी किया जाएगा, छात्र रिजल्ट वेबसाइट को लेकर भ्रमित हो सकते हैं, ऐसे में हम यहां आधिकारिक साइट बता रहे हैं, जहां से आप आसानी से अपना स्कोर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे खबर में दी गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट से BIEAP 1st, 2nd year results चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

AP Inter Result 2024 List of Websites

एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम लिंक इन वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे-
वेबसाइट 1 Examresults.ap.nic.in
वेबसाइट 2 results.bie.ap.gov.in
वेबसाइट 3 results.apcfss.in
वेबसाइट 4 bie.ap.gov.in और
वेबसाइट 5 results.gov.in
पहले और दूसरे वर्ष के लिए AP Inter Result 2024 Manabadi की घोषणा 11 से 12 अप्रैल 2024 को की जा सकती है।

AP Inter 1st Year Exam 2024 1 मार्च से 19 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं AP Inter 2nd Year Exam 2024 2 मार्च से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। दूसरे वर्ष की परीक्षा भी प्रमुख पेपरों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी।

व्यावहारिक परीक्षा सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए 11 फरवरी से 20 फरवरी तक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 5 फरवरी से 20 फरवरी, 2024 तक दो सत्रों में आयोजित की गई थी- हर दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए लगभग 10 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, परिणाम दिनांक, समय, सीधा लिंक, स्कोरकार्ड, टॉपर्स, पासिंग प्रतिशत आदि जानकारी के लिए timesnowhindi.com/education पर बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited