AP Inter Result 2024: जानें कब जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर व सेंकंड ईयर का परिणाम
AP Inter Result 2024 Date: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर व सेंकंड ईयर का रिजल्ट इस सप्ताह बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद इन्हें results.apcfss.in से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा।
आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर व सेंकंड ईयर का परिणाम
AP Inter Result 2024 Release Date: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर व सेंकंड ईयर का रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर व सेंकंड ईयर का परिणाम इस सप्ताह जारी हो सकता है। इन रिजल्ट की घोषणा बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद इन्हें (AP Inter Result 2024 Website) results.apcfss.in से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा।
किस दिन जारी होगा रिजल्ट - AP Inter Result 2024 Date
बोर्ड 15 अप्रैल, 2024 तक एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम (AP Inter 1st and 2nd year Results) घोषित करने की उम्मीद है। AP Inter Result 2024 Declare की सूचना आने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा timesnowhindi.com/education पर भी विजिट कर सकते हैं।
AP Inter Result 2024 Link एक्टिव होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर व जन्म की तारीख का उपयोग करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे।
AP Inter Result 2024: How to check scores, ऐसे करें चेक
- एपी इंटर प्रथम या द्वितीय वर्ष परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले results.apcfss.in पर जाएं।
- आवश्यकतानुसार AP Inter 1st & 2nd year Result Link पर क्लिक करें।
- क्रेडिंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
- रिजल्ट चेक करें।
AP Inter 1st & 2nd year Results को एक ही दिन जारी किया जाएगा। एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च 2024 तक एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गईं। वहीं, एपी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं।
आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणामों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर बने रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS Final Result OUT: यूपीएससी सीडीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, रणबीर नेगी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
Swami Vivekananda Jayanti Speech: स्वामी विवेकानंद जयंती पर ऐसे तैयार करें सरल व दमदार भाषण, तालियों से गूंज उठेगा हॉल
Sainik School Admission 2025: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, यहां तुरंत करें अप्लाई
Success Story: शिमला के राहुल का कमाल, बिना कोचिंग HAS परीक्षा पास कर बने तहसीलदार
CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited