AP TET 2024 Answer Key: एपी टीईटी फाइनल आंसर की व रिजल्ट आज ऐसे कर सकेंगे चेक

AP TET 2024 final answer key Release: आंध्र प्रदेश सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, एपी टीईटी 2024 परिणाम की घोषणा आज 14 मार्च को करेगी। इन रिजल्ट्स को aptet.apcfss.in पर जारी किया जाएगा।

एपी टीईटी फाइनल आंसर की व रिजल्ट

AP TET 2024 Results, Final Answer Key: एपी टीईटी 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आंध्र प्रदेश सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, एपी टीईटी 2024 परिणाम की घोषणा करने को तैयार है। इन रिजल्ट्स को आज 14 मार्च को aptet.apcfss.in पर जारी किया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही यहां डायरेक्ट लिंक को शेयर किया जाएगा। विभाग ने 10 मार्च को एपी टीईटी टेंटेटिव आंसर की जारी की थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का समय दिया गया था। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद AP TET 2024 Results and Final Answer Key जारी किया जाएगा।

पहले एपी टीईटी परिणाम स्कोर सीमित अवधि के लिए वैध होते थे, हालांकि, अब इस परीक्षा की वैधता जीवनकाल के लिए कर दी गई है। उम्मीदवार अब जितनी बार चाहें उतनी बार शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार कहां कर सकेंगे अप्लाई

End Of Feed