APPSC Assistant Professor Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 3220 पदों पर निकली नौकरी, psc.ap.gov.in पर तुरंत करें अप्लाई

APPSC Assistant Professor Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

APPSC Assistant Professor Recruitment 2023

APPSC Assistant Professor Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर 20 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।

APPSC Assistant Professor Notification 2023: कितना मिलेगा वेतन

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 3220 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 57,700 रुपए से 1,82,400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर 1,31,400 रुपए से 2,17,100 रुपए और प्रोफेसर पदों पर 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।

APPSC Assistant Professor Vacancy 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में न्यूनत 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही नेट सर्टिफिकेट या फिर पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed