APPSC Group 1 Hall Ticket 2024 Released: जारी हुआ आंध्र प्रदेश ग्रुप 1 का हॉल टिकट, नोट करें एग्जाम डेट

APPSC Group 1 Hall Ticket 2024 Released: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यानी एपीपीएससी ग्रुप 1 की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ap.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

APPSC Group 1 Hall Ticket 2024 Download: यहां डाउनलोड करें एपपीएससी ग्रुप 1 का हॉल टिकट

APPSC Group 1 Hall Ticket 2024 Released: एपीपीएससी ग्रुप 1 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (APPSC Group 1 Hall Ticket 2024) खबर है। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यानी 10 मार्च को एपीपीएससी ग्रुप 1 की परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर (APPSC Group 1 Hall Ticket) दिया है। ग्रुप 1 की स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ap.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा इसी माह आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने लॉगइन आईडी व पासवर्ड के जरिए नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

APPSC Group 1 Hall Ticket: दो शिफ्ट में परीक्षाएपीपीएससी ग्रुप 1 की परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग टेस्ट दो पालियों में निर्धारित है पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पली दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक निर्धारित है। स्क्रीनिंग टेस्ट कुल 18 जिलों में होगी।

APPSC Group 1 Hall Ticket 2024 Download
  • APPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Hall Ticket Link पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Login ID व अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • हॉल टिकट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

APPSC Group 1 Hall Ticket: एडमिट कार्ड अनिवार्यआंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के ग्रुप 1 की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए हॉल टिकट अनिवार्य है। बिना इसके आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed